कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली (Important Terms) जो नेटवर्किंग में प्रयोग होते हैं-

Device Used in Network | नेटवर्क में प्रयुक्त होने वाले उपकरण

अथवा

कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली (Important Terms) जो कम्प्यूटर नेटवर्क में प्रयोग होते हैं-

ये शब्दावली अति महत्वपूर्ण है Network व Networking को समझने के लिए, चूँकि इन शब्दों का बार-बार प्रयोग होता है। चलिए समझते हैं इन शब्दों के बारे में-

Node (नोड)- कोई भी वो device, जो नेटवर्क से जुड़ी हुई है। यह कंप्यूटर भी हो सकती है और प्रिंटर, स्कैनर आदि भी।

Client या Client Computer – वे कंप्यूटर्स जो डेटा व सर्विसेस के लिए सर्वर कंप्यूटर से रिक्वेस्ट करता है क्लाइंट कंप्यूटर कहलाता है।

Server या Server Computer – एक नेटवर्क का प्रमुख कंप्यूटर होता है जो केंद्रीय कंप्यूटर (Central Computer) के रूप में कार्य करता है और क्लाइंट कंप्यूटर की रिक्वेस्ट पर, data व services प्रदान करता है।

Peer (पीयर) – ऐसा Node अथवा Computer जो data व service के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकता है और इनको प्रदान भी कर सकता है पियर कहलाता है।

Host (होस्ट) – किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क का प्रमुख कंप्यूटर होता है जो इससे connected अन्य computers को सूचना प्रदान करता है।

Server Computer एक Host का ही उदाहरण है।

Terminal (टर्मिनल) – ये मेनफ्रेम कम्प्यूटर या सुपर कम्प्यूटर के संसाधानों (resources) को access कर इस्तेमाल करते हैं।

Transmission Media (ट्रांसमिशन मीडिया- संचार माध्यम) अथवा Cable

केबल वे Communication Media या तार होते हैं जिनका प्रयोग नेटवर्किंग में कंप्यूटर व अन्य डिवाइसेस को जोड़ने के लिए किया जाता है।

ट्रांसमिशन मीडिया को कम्युनिकेशन मीडिया अथवा केबल या बस के नाम से भी जाना जाता है।

Transmission Media में तार या बिना तार (Wired and Wireless) के, दोनों संचार माध्यम शामिल हैं।

Hub (हब) – Network Hub एक प्रकार का आयताकार बॉक्स या डिवाइस होती है जिसमें कई प्रकार के छिद्र बने होते हैं इन छिद्रों को Port कहते हैं इन्हीं छिद्रों में नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी कंप्यूटर्स के तार को जोड़ा जाता है।

Network O S (नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम) – Network Operating System अथवा Server Operating System  को सर्वर कम्प्यूटर पर Install किया जाता है यह Networking को सपोर्ट करता है।

Protocol (प्रोटोकॉल) – Protocol उन नियमों का समूह होता है जो यह बताता है कि नेटवर्क से जुड़े computers में data व सूचना का आदान प्रदान कैसे होगा।

Topology (टोपोलॉजी) – Topology किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क की आकृति या डिजाइन होती है।

कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार

कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!