4th GL क्या है – What is 4th GL in Hindi
4Th Generation Language से तात्पर्य ऐसी भाषा से है, जिसको सीखना, समझना व प्रयोग करना बहुत ही सरल है। जहां तीसरी पीढ़ी की उच्च स्तरीय भाषा में केवल टेक्स्ट के माध्यम से कार्य करने के लिए टेक्स्चुअल वातावरण उपलब्ध होता है, और प्रोग्राम लिखने के लिए बहुत सारे सोर्स कोड लिखने पड़ते हैं, वहीं चौथी पीढ़ी की भाषा (4Th GL), टेक्स्चुअल वातावरण के साथ ग्राफिकल वातावरण (interface) भी प्रदान करती है। जिसमें ग्राफिकल एलिमेंट्स (menus, textboxes, toolbars, radio buttons, check boxes, buttons आदि) को माउस द्वारा ड्रैग एंड ड्रॉप करके सीधे ही, प्रोग्राम निर्माण की प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है।