WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c42fe-2bbc.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c42fe-2bbd.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c42fe-2bbe.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c42fe-2bbf.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार - Types of Computer Network in Hindi - Your Computer Notes

कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार – Types of Computer Network in Hindi

Types of Computer Network | कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार

अथवा

Classification of Computer Network | कम्प्यूटर नेटवर्क का वर्गीकरण

Computer Network कई प्रकार के होते हैं जिनको हम विभिन्न आधारों (bases) के आधार पर बॉंट सकते हैं-

Service (सर्विस) के आधार पर Computer Network के प्रकार-

भौगोलिक दूरी या इनके विस्तार के आधार पर Computer Network के प्रकार-

इनके अलावा भी भौगोलिक दूरी के आधार पर ही Computer Network निम्न प्रकार के भी होते हैं-

PAN – (पर्सनल एरिया नेटवर्क)

पैन पर्सनल एरिया नेटवर्क (Personal Area Network)का संक्षिप्त रूप है। इसका प्रयोग बहुत ही कम दूरी, लगभग एक कमरे में व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है।

इसकी क्षमता लगभग एक कमरे तक या तथा एक या दो व्यक्तियों/users तक ही सीमित है।

पैन के उदाहरण में Bluetooth, Wi-Fi, USB आदि द्वारा नेटवर्क बनाकर data की sharing शामिल है।

 

CAN – कैन – (Campus Area Network) कैंपस एरिया नेटवर्क  – परिसर क्षेत्र नेटवर्क

CAN का पूरा नाम Campus Area Network (कैंपस एरिया नेटवर्क) होता है इसके नाम के अनुसार ही इनका भौगोलिक क्षेत्र एक कैंपस तक ही सीमित होता है।

इनका निर्माण एक कैंपस के भीतर के ही LANs के जुड़ने (interconnection) से होता है।

उदाहरण के तौर पर- किसी विद्यालय या कॉलेज का कैंपस, एक विश्वविद्यालय का कैंपस, जिसमें कई विभाग (departments) होते हैं, समस्त विभाग अपने-अपने स्तर पर एक-एक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) का निर्माण किए हुए हैं उन सभी विभागों के LANs को आपस में जोड़कर बनाया गया नेटवर्क एक कैन (कैंपस एरिया नेटवर्क) का उदाहरण है। जिससे समस्त विभागों को एक-दूसरे की जानकारी का उपयोग करने का लाभ प्राप्त होता है।

 

VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) –

वीपीएन का विस्तृत रूप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) है।

यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसका प्रयोग करने से यूजर्स जब इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं तो उन्हें ट्रेस करना संभव नहीं होता है यह यूजर्स के कंप्यूटर के आईपी ऐड्रेस  अर्थात इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस को ढँक लेता है।

VPN इंटरनेट के साथ एक सुरक्षित और हाईली इंक्रिप्टेड कनेक्शन प्रोवाइड करता है जिससे यूजर्स की इंफॉर्मेशन जो भी उसने इंटरनेट से जुड़ कर किया जैसे- कौन-कौन सी links पर क्लिक किया, कौन-कौन सी files डाउनलोड या अपलोड की या जो भी वेबसाइट्स visit की आदि सब जानकारी इंक्रिप्टेड होती है जिन्हें हैक व access करना लगभग न के बराबर होता है और users की सम्पूर्ण जानकारी गोपनीय व सुरक्षित रहती है।

VPN का प्रयोग हम अपने लिए पर्सनल तौर पर भी कर सकते हैं और कोई ऑर्गनाइजेशन अपने आंतरिक नेटवर्क (Internal Network) को अत्यधिक सुरक्षित माध्यम के साथ, इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए कर सकता है।

जैसे जितनी भी बड़ी websites जैसे कि-  बैंकिंग वेबसाइट्स इंश्योरेंस वेबसाइट्स, रेलवे (IRCTC) आदि  की वेबसाइट्स वीपीएन द्वारा ही सिक्योर व इंक्रिप्टेड होती हैं जो कई layers की सुरक्षा प्रदान करता है।


I hope, आपको यह आर्टिकल – Types of Computer Network | कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c42fe-2bc4.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`