Serial और Parallel कम्यूनिकेशन क्या है – What is Serial and Parallel Communication in Hindi

 

What are Serial and Parallel data Communication in Hindi?

Serial and Parallel Communication

 अथवा Serial and Parallel Transmission

डेटा ट्रांसमिशन क्या होता है? अथवा  डेटा कम्यूनिकेशन क्या होता है?

डेटा ट्रांसमिशन एक प्रक्रिया है जिसमें डेटा एक computer/device से दूसरे computer/device पर स्थानांतरित किया जाता है। यह डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने की प्रक्रिया को सूचित करता है, जिसके द्वारा विभिन्न devices, नेटवर्क, या कम्प्यूटर सिस्टमों के बीच जानकारी साझा की जा सकती है।

इसमें डेटा को एक तकनीकी प्रणाली,- जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स, लेजर, रेडियो तरंगें, इंफ्रारेड रेडिएशन, या अन्य माध्यम का उपयोग करके ट्रांसमिट किया जा सकता है। डेटा ट्रांसमिशन का उदाहारण इंटरनेट, वायर्ड व वायरलेस कम्युनिकेशन, टेलीविजन रेडियो उपकरण, और टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं हैं।

यह प्रक्रिया सीरियल या पैरलल कम्यूनिकेशन का उपयोग कर सकती है, डेटा ट्रांसमिशन का मुख्य उद्देश्य जानकारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित और सही ढंग से पहुँचाना है।


Method of Data Transmission – डेटा ट्रांसमिशन की विधियॉं

Data का ट्रांसमिशन दो तरह से किया जा सकता है –

  1. Serial Transmission अथवा Serial Communication
  2. Parallel Transmission अथवा Parallel Communication

Serial और Parallel Communication दो मूलभूत विधियॉं हैं जिनके द्वारा कम्प्यूटर व इलेक्ट्रानिक सिस्टम में, devices के मध्य data का आदान-प्रदान किया जाता है। ये दोनों विधियॉं एक – दूसरे से भिन्न हैं और प्रत्येक के अपने फायदे व नुकसान हैं।

Serial Data Communication- श्रृंखलाबद्ध डेटा संचार

सीरियल ट्रान्समिशन (serial communication) में data एक ही communication wire (communication channel अथवा conductor line) पर क्रमश: bit by bit भेजा जाता है। अर्थात् एक-एक करके binary bits भेजी जाती हैं। एक समय में एक bit, उसके बाद दूसरी bit, फिर तीसरी bit और इसी तरह आगे भी, एक विशिष्ट क्रम में।

इसीलिए Serial Communication को निम्न नामों से भी जाना जाता है –

  • Line Communication
  • Linear Communication
  • Sequential Communication

Characteristics of Serial Communication/ सीरियल कम्यूनिकेशन की विशेषताऍं

  1. Single Communication Line – सीरि‍यल कम्यूनिकेशन में data, एक single communication wire (single communication channel अथवा Line) पर क्रमश: भेजा जाता है। अर्थात् इसमें sender व receiver के मध्य एक wire (conductor line) होता है।
  2. Bit by bit – Single bit at a time – Bits को एक एक करके, सामान्यत: एक विशिष्ट क्रम में भेजा जाता है।
  3. Data transfer speed = slower – पैरेलेल कम्यूनिकेशन की तुलना में इसकी speed कम होती है क्योंकि data (binary bits) एक single wire में क्रमश: एक-एक करके भेजी जाती है।
  4. Distance = Longer distance – लम्बी दूरी के लिए यह एक विश्वसनीय और अपेक्षाकृत कम खर्चीला communication है।
  5. Simplicity = Single wiring – यह एक simple communication है क्योंकि एक wire का इस्तेमाल किया जाता है।
  6. Communication Mode – Serial communication तीनों प्रकार के कम्यूनिकेशन मोड (simplex, half-duplex और full-duplex) में data का आदान-प्रदान करता है।

Examples of Serial Communication

  • RS 232 – Recommended Standard 232 – short and medium distance communications – कम्प्यूटर एवं पेरीफेरल डिवाइसेस के मध्य data का संचार
  • USB – Universal Serial Bus – पेरीफेरल डिवाइसेस को connect करने के लिए।
  • UART – Universal Asynchronous Receiver/Transmitter – communication between microcontrollers
  • SPI – Serial Peripheral Interface
  • I2C – Inter-Integrated circuit
  • Ethernet
  • Digital telephone lines (ex. ISDN)
  • SATA (Serial ATA – Serial Advanced Technology Attachment)

Parallel Data Communication – समानांतर डेटा संचार

पैरेलेल कम्यूनिकेशन में एक सा‍थ कई bits भेजी जा सकती है (सामान्यत: 8,16,32 या इससे भी ज्यादा) पर प्रत्येक bit के लिए एक अलग line (wire अथवा conductor line)  की जरूरत होती है।  हर एक  bit  का अपना एक अलग रास्ता हाता है अर्थात् जितनी भी bits एक साथ भेजनी है उतने ही wire ( तार – communication channel) भी होने चाहिए।

इसका मतलब है कि – n bits = n wires

Parallel Communication की data को transfer करने की गति, serial communication की तुलना में ज्यादा होती है क्योंकि यह एक साथ कई bits के समूह (bytes) को भेज सकता है। पर ज्यादा wire प्रयोग होने के कारण इसकी लागत अपेक्षाकृत ज्यादा हो जाती है।

पैरेलेल कम्यूनिकेशन का उपयोग कम दूरी में data को भेजने के लिए किया जाता है।

जैसे – एक computer के भीतर ही data का आदान-प्रदान या peripheral devices में जैसेकि – प्रिन्टर

Characteristics of Parallel Communication / पैरेलेल कम्यूनिकेशन की विशेषताऍं

Multiple Bits Simultaneously – पैरेलेल कम्यूनिकेशन में एक साथ कई bits (bytes), अलग-अलग communication line के द्वारा भेजी जा सकती है।

Multiple Lines (wires) – जितनी bits भेजना है उतने ही wires की भी जरूरत होती है।

Shorter Distance – सामान्यत: कम दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, चूँकि lines (wires) की संख्या ज्यादा होने से इनके बीच तालमेल बनाना (synchronization) कठिन हो जाता है।

Faster Speed – एक साथ कई bits भेजे जाने के कारण इसकी data transfer की गति ज्यादा होती है।

Note – संचार (data communication) की गति अथवा तीव्रता को B.P.S. (Bit per Second) में मापा जाता है। B.P.S. को Baud (बाउड) के नाम से भी जाना जाता है।

  • Kbps – Kilobyte per second
  • Mbps – Megabyte per second
  • Gbps – Gigabyte per second – and so on ………

Examples of Parallel Communication –

  • Printer Ports (older) – Parallel Communication in Printers
  • Internal buses: memory bus, system bus, and front-side bus – एक computer के भीतर ही (Parallel Data Transfer within a Computer)
  • PATA – (Parallel ATA – Parallel Advanced Technology Attachment)
  • Parallel processing in Computer, जहॉं कई प्रोसेसस एक साथ कई कार्यो को अन्जाम देते हैं।

Comparison between Serial and Parallel communication

Speed vs. Distance –

Serial communication अक्सर ज्यादा दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर इसी गति कम होती है, चॅूंकि यह bit by bit डाटा ट्रांसफर करता है। (between computers and other devices) –

जबकि Parallel communication की गति ज्यादा होती है पर यह दूरी में data transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। (within computer अथवा between closely located devices)

Simplicity vs. Complexity –

कम तार (wire/conductor) प्रयोग होने के कारण, Serial communication को implement (कार्यान्वित) करना आसान है –

जबकि पैरेलेल कम्यूनिकेशन ज्यादा wires (communication lines/ conductors) प्रयोग होने के कारण, इन सभी के बची तालमेल बनाना जटिल होता जाता है।

Cost –

सीरियल कम्यूनिकेशन लम्बी दूरी के लिए more cost effective है मतलब कम खर्चीला है, चूँकि इसमें कम wires व components की जरूरत होती है। –

जबकि parallel communication ज्यादा खर्चीला होता है, अधिक wires व components उपयोग होने के कारण।

Use / Application

Serial communication –
  • लघु व मध्यम दूरी के लिए – RS-232
  • पेरीफेरल कनेक्ट करने के लिए – USB
  • माइक्रोकंट्रोलर्स के मध्य संचार के लिए – UART
Parallel communication –

कम्प्यूटर सिस्टम के भीतर ही data का आदान-प्रदान अथवा निकट दूरी पर स्थित external device के साथ।

  • Internal buses – memory buses (data buses) in a computer
  • IC chip (integrated circuit) के अन्दर कुछ संचार
  • Some printer connections

Difference between serial and parallel communication in hindi

Serial और Parallel डेटा कम्युनिकेशन में क्या अंतर है?

 

No. Name of Quality Serial Communication Parallel Communication
1. Communication – channels or line Single line (wire) – केवल एक तार Multiple line (wires) – जितनी bits एक साथ भेजनी है उतने ही तार
2. Data transmission डेटा संचार Bit by bit (one bit at a time) – एक समय में केवल एक bit, – एक-एक करके bits भेजी जाती है। Multiple bits at a time – एक साथ कई bits भेजी जा सकती है। (सामान्यत: 8,16,24,32 या इससे भी अधिक)
3. Distance –दूरी लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त  कम दूरी के लिए उपयुक्त
4. Data transfer speed Parallel transmission की तुलना में कम, single wire प्रयोग होने के कारण Serial transmission की तुलना में ज्यादा – एक साथ कई wire प्रयोग होने के कारण
5. Nature – प्रकृति Simple – सरल (कम तार प्रयोग होने के कारण) Complex – जटिल – (कई तार प्रयोग होने के कारण)
6. Cost – लागत Lesser cost – कम लागत (cost effective) Higher cost – ज्यादा लागत
7. Implementation – क्रियान्वयन Easier – सरल Challenging – चुनौतीपूर्ण
8. Communication mode Full duplex Half duplex
9. Reliability More reliable – ज्यादा भरोसेमंद Less reliable – कम भरोसेमंद
10. example RS-232, USB, UART, SPI, I2C, Ethernet, SATA ,etc Internal buses, Printer port, PATA, etc

Types of Serial Data Communication – सीरियल डेटा ट्रांसमिशन के प्रकार

सीरियल डेटा ट्रांसमिशन दो प्रकार से किये जा सकते हैं –

  • Asynchronous Serial Communication (असमकालिक संचार)
  • Synchronous Serial Communication (समकालिक संचार)

Synchronous and Asynchronous Serial Data Communication

समकालिक एवं असमकालिक डेटा संचार

 

Asynchronous Communication –(असमकालिक संचार) –

Asynchronous का मतलब – जो एक समय पर, एक साथ नही होता है (not happening at the same time)

एसिंक्रोनस कम्यूनिकेशन में sender व receiver के data (bytes) का संचार बिना shared clock signal (common clock signal) के ही होता है।

इस communication में प्रत्येक data bytes के साथ एक start bit व एक stop bit लगा दी जाती है जो कि sender व receiver के मध्य synchronization उपलब्ध कराते हैं। अर्थात् start bit लगाने का मूलभूत उद्देश्य receiver को प्रत्येक bytes के शुरुआत व समाप्ति के बारे में सूचना देना है।

Note – 1 bytes = 8 bits

एसिंक्रोनस कम्यूनिकेशन में प्रत्येक data bytes, अलग-अलग (individually) भेजी जाती है और दो bytes को भेजने का कोई fix time अन्तलार या सम्बन्ध नही होता है। चूँकि इसमें clock signal इस्तेमाल नही किया जाता है।

ज्यादातर लघु व मध्यम दूरी के communication में इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे RS-232, UART (Universal Asynchronous Receiver/Transmitter)

Asynchronous Communication में डाटा, bytes के रूप में transfer होता है।

Synchronous Communication – (समकालिक संचार)

सिंक्रोनस – It’s the opposite of synchronous, which means events that occur at the same time.

अर्थात synchronous का मतलब है – एक साथ होने वाला – समकालिक –

सिंक्रोनस कम्यूनिकेशन में shared clock signal का प्रयोग किया जाता है, sender और receiver के मध्य।

Shared clock signal का उद्देश्य communication devices (sender व receiver) के मध्य, data transmission को synchronize करना है।

shared clock signal fixed time relationship between sender and receiver

क्लाक सिग्नल यह सुनिश्चित करता है कि sender और receiver दोनों synchronized हैं। अर्थात्‍ जब sender (transmitter) द्वारा data भेजना जा रहा है, तो उसी समय receiver भी data ग्रहण करने के लिए तैयार होना चाहिए। मतलब दोनों sender व receiver एक synk में हैं अर्थात् दोनों एक-दूसरे के साथ समन्वित होने चाहिए।

Clock signal, कम्यूनिकेशन में sender व receiver के बीच data transmission के समय को synchronize करता है। जिससे सटीक और व्यवस्थित सूचना का आदान – प्रदान हो सके। यह data के आदान-प्रदान में समय सम्बंधी त्रुटियों को रोकने और विश्वनीय संचार सुनिश्चित करने में मदद करता है।

सिंक्रोनस कम्यूनिकेशन में data अर्थात् bytes, फ्रेम के रूप में transmit किया जाता है। जिसमें start व stop bit का प्रयोग नही किया जाता है। data एक continues stream (लगातार एक धारा प्रवाह) में ही भेजा जाता है। Receiver  इस फ्रेम से data (bytes) को अलग कर ग्रहण कर लेता है।

Example –

  • I2C – Inter Integrated Circuit
  • SPI – Serial Peripheral Interface

Mode of Serial Data Communication

सीरियल कम्यूनिकेशन में तीन तरीकों से data को transmit किया जा सकता है-

  1. Simplex Mode
  2. Half-duplex Mode
  3. Full-duplex Mode

 


I hope, आपको यह आर्टिकल – Serial और Parallel कम्यूनिकेशन क्या है – What is Serial and Parallel Communication in Hindi – जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!