Computer Kya Hai – कम्प्यूटर क्या है? | What is Computer in Hindi

Introduction, Meaning, and Definitions of computer –  What is Computer in Hindi 

Computer Kya Hai | कम्प्यूटर का परिचय, अर्थ, परिभाषा एवं कुछ जानकारी

कम्प्यूटर शब्द का अर्थ | What is the Meaning of Computer in hindi

कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के शब्द ‘compute’ से हुई है, जिसका अर्थ है –गणना करना

compute =   to calculate
                    to count
                    to reckon

हिंदी में इसे संगणक कहते हैं।

और इस ‘compute’ शब्द की उत्‍पत्ति Latin word ‘computare’ से हुई है।

कम्प्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer) | What is the computer in Hindi

Computer एक डिजिटल इलेक्ट्रॅानिक डिवाइस है, जो data को इनपुट डिवाइस के द्वारा ग्रहण करता है, फिर इन data को Software या Program के अनुसार, प्रोसेसर (CPU) के द्वारा प्रोसेस या मैनिपुलेट करके वांछित आउटपुट, आउटपुट-डिवाइस के माध्यम से प्रदान करता है।

ऊपर दी गयी परिभाषा कम्प्यूटर को पूर्ण रूप से परिभाषित करती है पर इसे और तरीकों से परिभाषित कर सकते हैं जैसे-

Computer एक डिजिटल इलेक्ट्रॅानिक डिवाइस है जो data को ग्रहण करता है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार वांछित आउटपुट प्राप्त करने के लिए प्रोसेस करता है।
                                                                              or
Computer एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॅानिक डिवाइस है जो data पर अंकगणित (arithmetic) व तार्किक (logical) गणनाएं करता है, और आउटपुट प्रदान करता है।
                                                                              or
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन या डिवाइस जो कि गणितीय (Arithmetic) एवं तार्किक (logical) गणनाओं को कर सकती है।
   
Computer Kya Hai कम्प्यूटर क्या है?

Note – दोस्तों ऊपर दी गई परिभाषा में मैंने आपको बताया कि कम्प्यूटर एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसका कारण है कि आज, जब हम कम्प्यूटर के बारे में बात करते हैं तो इसका मतलब – डिजिटल कम्प्यूटर (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो कम्प्यूटर) से होता है, जो कि सामान्यत: एक माउस, एक कीबोर्ड एवं एक प्रिन्टर से जुड़ा हो सकता है। हम एनालॉग या हाइब्रिड कम्प्यूटर की बात नही करते हैं। फिर भी आप चाहें तो डिजिटल शब्द हटा सकते हैं, अगर आप सभी प्रकार के कम्प्यूटर की बात कर रहे हों। और आप कह सकते हैं कि कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है।

            

फुलफार्म कम्प्यूटर शब्द का | Full-form of Computer-

वैसे तो computer  शब्द का कोई full form नही है, पर computer के विद्वानों ने इस प्रकार बताया है —-

C = Commonly

O = Operated

M = Machine

P = Particularly

U = Used for

T = Trade / technology

E = Education

R = Research

तो इस हिसाब से computer शब्द का full form हुआ —

Commonly operated machines particularly used for trade, education, and research.

कुछ विद्वानों ने trade के स्थान पर technology शब्द का प्रयोग किया है –

Commonly operated machines particularly used for technology, education, and research.

    » कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer in Hindi
    » कम्प्यूटर की विशेषताएं | Characteristics of Computer System in Hindi
    » कम्प्यूटर के कार्य | Functions of Computer in Hindi


आवश्यक जानकारी (Important knowledge):

कंम्प्यूटर के जनक   Father of computer

कंम्प्यूटर के जनक – चार्ल्स बैबेज, एक इंग्लिश गणितज्ञ।

Father of computer- Charles Babbage, an English Mathematician.

सी.पी.यूू. (CPU)

CPU– Central Processing Unit– कम्प्यूटर का प्रोसेसर है जो प्रोसेसिंग का कार्य करता है।

ऊपर दी गयी परिभाषाओं में data(डेटा) शब्द बार-बार आया है तो सबसे पहले हम ये समझेंगें के आखिर ये डेटा है क्या …

 

डेटा (Data)

दोस्तों ‘data’ एक Latin शब्द है जो कि बहुवचन (plural) शब्द है जबकि इसका एकवचन (singular) ‘datum’  है, पर modern and technical-English language में इसे एकवचन व बहुवचन दोनों की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

डेटा वो सारी चीजें हैं जो हम कम्प्यूटर (CPU) को प्रोसेस करने के लिए देते हैं इनपुट डिवाइस के माध्यम से। ये कोई text, image/picture, music, document, voice, character, number ,file या इनमें से दो या दो से अधिक चीजों का मिश्रण भी हो सकता है।

अत: डेटा ऐसे अव्यवस्थित आँकडों का समूह है जिसे प्रोसेस किया जाना है। डेटा को Raw-data भी कहते हैं।

डेटा के प्रकार

डेटा दो प्रकार के होते हैं –   

a). संख्‍यात्मक या अंकीय डेटा (Numerical Data)

b). अक्षरांकीय डेटा (Alphanumeric Data)   

a). संख्यात्मक या अंकीय डेटा (Numerical Data)

ऐसे डेटा जिनमें केवल संख्या या अंक ही होते हैं ,संख्‍यात्मक या अंकीय डेटा कहलाते हैं। जैसे कर्मचारियों का वेतन, जनगणना,मीटर की रीडिंग आदि।                                                                                                   

b). अक्षरांकीय डेटा

(Alphanumeric Data) =  अक्षर +अंक
                                ऐसे डेटा जिनमें अंकों के साथ-साथ अक्षर व चिन्हों का भी प्रयोग किया जाता है, अक्षरांकीय डेटा (Alphanumeric Data) कहलाते हैं।

प्रोसेसिंग (processing)-

प्रोसेसिंग (processing) – प्रोसेसिंग वह प्रक्रिया है जो डेटा पर अंकगणितीय व तार्किक गणनाएं (Arithmetic Operations and Logical Operations) करती है।, प्रो‍सेसिंग का सारा कार्य CPU के ALU (Arithmetic Logic Unit) द्वारा पूरा किया जाता है।

    » CPU क्‍या है?
    » ALU क्‍या है?
    » Control Unit क्‍या है?

 सूचना (Information)-

सूचना (Information)- सूचना वह output या result है जो कि प्रोसेस के बाद प्राप्त होती है।

इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगें-

जैसे हम कोई फार्म भरतें हैं तो उस फार्म को भरने के लिए हमें कई सारे डेटा जैसे- अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता, फोटो, फोन न०, हस्ताक्षर आदि भरना पड़ता है यह डेटा input devices जैसे- keyboard, mouse, scanner आदि के द्वारा  कम्प्यूटर (CPU) में डाली जाती हैं

जब हमने फार्म को पूरा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक किया तो वह फार्म CPU (central processing unit) के द्वारा प्रोसेस होता है और अगर फार्म सही भरा गया है तो प्रोसेसिंग की प्रकिया होने के बाद पहला आउटपुट हमें कम्प्यूटर के स्क्रीन/मॉनीटर पर दिखाई देता है कि “Your form has been submitted successfully” और इसके बाद दूसरा आउटपुट हमें प्रिंटर के माध्यम से रसीद के रूप में कागज में प्राप्त हो जाता है।

तो इस उदाहरण में

डेटा है  – अपका नाम,  माता-पिता का नाम, पता, फोटो, फोन न०, हस्ताक्षर आदि

इनपुट डिवाइसेस – keyboard, mouse, scanner

प्रोसेसर – CPU (central processing unit)

आउटपुट डिवाइसेस – monitor and printer हैं।

प्रोग्राम या साफ्टवेयर

दोस्तों प्रोग्राम या साफ्टवेयर निर्देशों का समूह होता है जो किसी एक विशिष्ट कार्य या कई कार्यों को करवाने के लिखा जाता है। और पढ़े

बाइनरी भाषा (binary language)

Computer मनुष्य की भाषाओं को नहीं समझता है उसकी खुद की एक अपनी भाषा होती है जिसे बाइनरी भाषा (binary language) कहते हैं बाइनरी भाषा में केवल 0 व 1 दो ही नम्‍बर (बिट्स) होते हैं और 0 व 1 ही मिलकर कम्प्यूटर के लिए सारे शब्दों का निर्माण करते हैं। इस भाषा में केवल दो अंक होने के कारण ही इसे बाइनरी भाषा कहते हैं।

बाइनरी शब्द में बाइ (bi) का मतलब दो है।

    » Block Diagram of Computer in Hindi | कम्प्यूटर का ब्‍लाक डायग्राम

friends इस post  (Computer Kya Hai | कम्प्यूटर क्या है | What is computer in Hindiमें मैंने CPU, program, input and output devices, binary language   father of computer के बारे में संक्षेप में जानकारी दी है  बस आपको को समझाने के लिए, हम इसकी पढ़ाई आगे विस्तार में करेंगें।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you

Leave a Comment

error: Content is protected !!