मेनफ्रेम कम्प्यूटर क्‍या है – What is Mainframe Computer in Hindi

Mainframe Computer in Hindi

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) क्‍या होता है? | What is Mainframe Computer in Hindi

मेनफ्रेम कम्प्यूटर एक शक्तिशाली कम्प्यूटर होते हैं। इनकाआकार व कार्य क्षमता mini व micro computer दोनो से ज्यादा होती है।

इन कम्प्यूटर में हजारों माइक्रो-प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है, जिससे इनकी डेटा प्रोसेस करने की गति अत्यन्त तीव्र होती है। 

मेनफ्रेम कम्प्यूटर की आन्तरिक संग्रहण क्षमता (Internal Storage Capacity) भी काफी उच्च होती है। यही कारण है कि ज्यादातर इनका प्रयोग नेटवर्किंग में किया जाता है।

नेटवर्किंग में इनका प्रयोग सर्वर (Server) बनाने में किया जाता है। इन सर्वर से कई टर्मिनल या क्लाइन्ट कम्प्यूटर जुड़े होते हैं, तथा इन टर्मिनल या क्लाइन्ट कम्प्यूटर को दूर या पास कहीं भी रखा जा सकता है। अर्थात् मेनफ्रेम कम्प्यूटर का प्रयोग करके LAN व WAN दोनों का निर्माण किया जा सकता है।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर में माइक्रो कम्प्यूटर को क्लाइन्ट कम्प्यूटर के रूप में जोड़ा जा सकता है।

इन कम्प्यूटरों पर एक साथ एक से अधिक लोग (multi-user) विभिन्न कार्य कर सकते हैं। इसके लिए इनमें multi user Operating System या Server Operating System को इन्सटाल (Install) किया जाता है। ये 24*7 कार्य करते हैं।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर से जोड़े जाने वाले client computer या terminals एवं अन्य पेरीफेरल डिवाइस जैसे- प्रिन्टर, मेमोरी, आदि आवश्यकता के अनुसार घटाये व बढ़ाये जा सकते हैं।

इनका उपयोग अधिकतर बड़ी कम्पनियॉं, बैंक, बीमा कम्पनी अथवा सरकारी विभाग एक केन्द्रीय कम्प्यूटर (केन्द्रीय डेटाबेस) के रूप में करते हैं।

अगर कीमत की बात करें तो ये माइक्रो कम्प्यूटरमिनी कम्प्यूटर दोनों से काफी महंगे होते हैं।

Mainframe Computer in hindi

मेनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण-

IBM-370, IBM-S/390, IBM-4381, CDC Cyber Series के कम्प्यूटर्स, ICL 39 Series, यूनिभैक-1110 (UNIVAC- Universal Automatic Computer) इत्यादि।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग

मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाता है-

  1. मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग अधिकतर कम्पनियों द्वारा उपभोक्ता द्वारा खरीदी वस्तुओं का लेखा-जोखा रखने, उपभोक्ताओं का ब्यौरा रखने, बिल तैयार करने, कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने एवं उनका भुगतान करने के लिये किया जाता है।
  2. बैंकिंग व बीमा सेक्टर में
  3. अनुसंधान व रक्षा विभाग द्वारा
  4. इनका उपयोग बड़े डेटा को स्टोर कराने के लिए किया जाता है।
  5. मेनफ्रेम कम्प्यूटर का प्रयोग अक्सर नेटवर्किंग में सर्वर बनाने के लिए किया जाता है। इनका प्रयोग कर LAN, MAN व WAN सभी के लिए सर्वर बनाया जा सकता है।

I hope, आपको यह आर्टिकल – मेनफ्रेम कम्प्यूटर क्‍या है Mainframe Computer in Hindi  जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!