कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है – What is Control Unit in Hindi

कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है – What is Control Unit in Hindi

What is Control Unit in the CPU?

कंट्रोल यूनिट और उसके कार्य

Control Unit, कम्प्यूटर के CPU (Central Processing Unit) का एक महत्वपूर्ण भाग है, जो अन्य सभी कम्प्यूटर के components की गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह प्रासेसर के ऑपरेशन को निर्देशित (direct) व नियंत्रित (control) करता है।

Control Unit, कम्प्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों व उनके सारे कार्यों को नियंत्रित करता है।

यह इनपुट डिवाइसों को डेटा व निर्देशों को read करने के लिए निर्देश देता है, तथा Memory में वह address बताता है, जहॉं पर ये Input किये गये डेटा व निर्देश store किये जा सके। इन डेटा व निर्देशों को Computer के समझने योग्य भाषा में बदलना, इसके बाद ALU में भेजना ताकि Input किये गये डेटा पर अंकगणितीय व तार्किक क्रियायें की जा सकें।

प्रोसेसिंग के समय यह ALU को निर्देशित करता है कि प्रोसेसिंग को पूरा करने के लिए कौन-कौन से कार्यों को करना है तथा उन कार्यों को पूरा करने के लिए data मेमोरी के किस-किस location से लेना है। तथा प्रोसेसिंग के बाद Output को memory में store करवाना व output device में भेजना, आदि कार्य Control unit द्वारा किये जाते हैं।

इसके अलावा Control unit बूटिंग प्रोसेस में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

NOTE – यहॉं पर आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि Control Unit स्वयं कोई प्रोसेसिंग का कार्य नही करता, बल्कि प्रोसेसिंग के कार्य को पूरा करने के लिए सारी व्यवस्था करता है। चूँकि प्रोसेसिंग का कार्य तो ALU (Arithmetic Logic Unit) के द्वारा किया जाता है।

CU, कम्प्यूटर सिस्टम से जुड़े हुए अन्य उपकरणों के लिए Central Nervous System की तरह कार्य करता है। यह पूरे कम्प्यूटर सिस्टम को समन्वित व नियंत्रित करता है।

Control unit के प्रमुख कार्य

Functions of Control Unit

Control unit के द्वारा किये जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं –

  • कन्ट्रोल यूनिट Computer System से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों व उपकरणों तथा इनके द्वारा किये जाने वाले सारे कार्यों का नियंत्रण करता है।
  • सभी उपकरणों को निर्देशित करता है कि कब कौन सा कार्य करना है।
  • कन्ट्रोल यूनिट ALU एवं मुख्य मेमारी (main memory) दोनों के साथ संचार (communicate) करता है।
  • यह प्रोसेसर के ऑपरेशन को निर्देशित करता है।
  • यह computer के सारे भागों जैसे कि input devices, output devices, processor आदि के सारे कार्यों के बीच तालमेल (co-ordination) बैठाता है।
  • यह input device को बताता है कि क्या read करना है तथा input किये गये data को memory के किस location व address पर संग्रहित करना है।
  • यह ALU को निर्देश देता है कि input किये गये data पर कौन से ऑपरेशन perform करने हैं-अरिथमैटिक या लॉजिकल ऑपरेशन।
  • प्रोसेसिंग के दौरान Control unit, प्रोसेसर को बताता है कि data व information,मेमोरी के किस location से लेना है।
  • यह output device को यह बताताा है कि memory के किस location के address से output/result को प्राप्त करना है एवं output/result को output device के functionality  के आधार पर प्रदर्शित करना है।
  • Control unit का बूटिंग प्रोसेस में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। बूटिंग प्रोसेस में सम्मिलित steps में input/output signals को control unit के द्वारा ही interpret किया जाता है।
  • Control unit स्वयं तो प्रो‍सेसिंग का कार्य नही करता, पर प्रोसेसिंग के कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रोसेसर की सभी तरह से मदद करता है।

» कम्प्यूटर क्या है?  परिभाषा | फुलफार्म | व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
» कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer in Hindi
» कम्प्यूटर की विशेषताएं | Characteristics of Computer System in Hindi
» कम्प्यूटर के कार्य | Functions of Computer in Hindi

I hope, आपको यह आर्टिकल – कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है – What is Control Unit in Hindi  जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!