Functions of the Computer in hindi-कम्प्यूटर के बेसिक कार्य / बेसिक ऑपरेशन्स

Basic functions of Computer
अथवा
Basic operations of Computer
अथवा
Basic works of Computer

functions of the Computer in Hindi

सभी कम्प्यूटर को Raw-Data यानी इनपुट को सूचना (Information) में बदलने के लिए निम्नलिखित पॉंच बेसिक कार्य कार्य/ऑपरेशन करने ही पड़ते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

functions of the Computer in Hindi
functions of the Computer in Hindi|कम्प्यूटर के बेसिक कार्य / बेसिक ऑपरेशन्स

Inputting / Data Collection –

Inputting कम्प्यूटर सिस्टम का पहला कार्य है यह एक ऐसी प्रक्रिया जिसकी की मदद से डेटा व इन्स्ट्रक्शन्स (Instructions) कम्प्यूटर में डाले जाते हैं। मतलब इस प्रक्रिया के द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम Data Collection का काम करता है। ताकि इन पर प्रोसेसिंग का कार्य किया जा सके, और यूजर को आउटपुट प्रदान किया जा सके। ये कार्य इनपुट डिवाइसेस की मदद से किया जाता है।

इनपुट डिवाइसेस जैसे :- की-बोर्ड, माउस, स्कैनर, माइक, लाइट पेन, टचस्क्रीन आदि।

User को वांछित output प्राप्त करने के लिए सबसे पहले Computer में रॉ-डेटा इनपुट करना पड़ता है। डेटा को इनपुट करने की प्रक्रिया ही inputting कहलाती है।

Data Storing –

Storing की प्रक्रिया में Computer द्वारा Input किये गये डेटा व इन्स्ट्रक्शन्स को Save करके रखा जाता है, ताकि डेटा के प्रोसेसिंग के समय इन डेटा व इनस्ट्रक्शन्स का उपयोग किया जा सके। और यह Storing या Data Storage का कार्य Computer के मेमोरी द्वारा किया जाता है।

Data Processing –

प्रोसेसिंग के द्वारा Input किये गये डेटा व इन्स्ट्रक्शन में अंक गणितीय क्रियायें (Arithmetic Operations) तथा तार्किक क्रियायें (Logical Operations) की जातीं हैं।
अंक गणितीय क्रियाओं में जोड (+), घटाव (-), गुणा (×), भाग (÷) आदि ऑपरेशन्स आते हैं। तथा तार्किक क्रियाओं में equal to, less than, greater than, not equal to आदि आते हैं।
Data Processing का सारा कार्य ALU (Arithmetic Logic Unit) के द्वारा किया जाता है।

Data Output / Outputting –

Outputting की प्रक्रिया में कम्प्यूटर द्वारा, User को processing के बाद वांछित Information प्रदान की जाती है।
Outputting का यह कार्य Computer के Output Devices के माध्यम से किया जाता है।
Output Devices जैसे:- मॉनिटर के द्वारा- Information या Output विजुअल फार्म में प्राप्त होती है।
प्रिन्टर व प्लाटर के द्वारा- प्रिन्ट की हुई रिपोर्ट या information प्रदान की जाती है। व Speaker जैसे Output Devices से आउटपुट Voice form में प्राप्त होता है।

Controlling –

इस कार्य के अन्तर्गत कम्प्यूटर सिस्टम के द्वारा किये जाने वाले सारे कार्यों को नियंत्रित (control) किया जाता है। और यह कार्य Computer system के CPU (Central Processing Unit) के CU (Control Unit) के द्वारा किया जाता है। जिसमें control unit कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे: इनपुट डिवाइसेज, आउटपुट डिवाइसेज, प्रोसेसर आदि के बीच तालमेल स्थापित करता है। ताकि कम्प्यूटर अपना कार्य शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ कर सके, व उपयोगकर्ता को तीव्रता से वांछित आउटपुट प्राप्त हो सके।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

कैश मेमोरी (Cache Memory) क्या है? – What is Cache Memory in Hindi

Computer Kya Hai –  कम्प्यूटर का परिचय, अर्थ, परिभाषा एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Characteristics of Computer कम्प्यूटर की विशेषताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!