Computer memory units in Hindi
मेमोरी यूनिट क्या होती है? | What are memory units in the computer?
Memory (स्मृति) –
कम्प्यूटर में Data व Information को संग्रहित करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है, उसे मेमोरी कहते हैं।
मेमोरी में Data व Information बाइनरी रूप (0 तथा 1) में संग्रहित होता है।
मेमोरी की यूनिट (Units of memory) –
किसी भी मेमोरी की संग्रहण क्षमता का मापन जिन इकाईयों द्वारा किया जाता है, उन इकाईयों को मेमोरी की यूनिट कहतें हैं।
मेमोरी की क्षमता को मापने की विभिन्न इकाईयॉं :-
Bit (बिट) –
Bit (बिट) कम्प्यूटर मेमारी की सबसे छोटी इकाई (smallest unit of computer memory) होती है। एक बिट का मान (value) केवल एक ही बाइनरी डिजिट हो सकता है। चाहे वह शून्य (0) हो या एक (1)
अर्थात् 1 bit = binary digit ( 0 या 1 )
Nibble (निब्बल) –
निब्बल चार बिट के समूह से मिलकर बना होता है और यह कम्प्यूटर मेमोरी की दूसरी सबसे छोटी यूनिट होती है।
(4 bit = 1 nibble)
Byte (बाइट) –
byte 8 बिट के समूह से मिलकर बना होता है मतलब एक बाइट 2 निब्बल से मिलकर बना होता है।
कम्प्यूटर मेमारी में data व Information को संग्रहित करने की इकाई byte होती है मतलब कम्प्यूटर की मेमारी को byte से ही मापा जाता है। अर्थात् यदि मेमारी में हम कोई भी डेटा संग्रहित करेंगें तो वह कम से कम 1 byte का स्थान जरूर ग्रहण करेगा चाहे वह एक अक्षर का ही हो। Byte कम्प्यूटर मेमोरी की मानक ईकाई (standard unit) होती है।
Word (शब्द) –
कम्प्यूटर मेमारी के लिए एक शब्द, निश्चित bits का समूह होता है। अर्थात् एक शब्द एक निश्चित bits के समूह से मिलकर बना होता है। जिसे कम्प्यूटर एक ईकाई की तरह समझता है। एक शब्द में बिट्स की संख्या अलग-अलग कम्प्यूटर में अलग-अलग हो सकती है। पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए निश्चित होती है। एक शब्द (word) में bits की संख्याएं 8 से 96 तक हो सकतीं हैं। प्रत्येक कम्प्यूटर Information को शब्द के रूप में ही स्टोर करता है।
List of units of memory measurement
मेमोरी को मापने की इकईयों की लिस्ट
1 बिट (Bit) |
बाइनरी डिजिट (1 या 0) |
1 निब्बल (Nibble) |
4 बिट्स |
1 बाइट (Byte) |
8 बिट्स |
1 किलोबाइट
|
1024 बाइट्स |
1 मेगाबाइट
|
1024 किलोबाइट |
1 गीगाबाइट
|
1024 मेगाबाइट |
1 टेराबाइट
|
1024 गीगाबाइट |
1 पेटाबाइट
|
1024 टेराबाइट |
1 एक्साबाइट
|
1024 पेटाबाइट |
1 जेटाबाइट
|
1024 एक्साबाइट |
1 योटाबाइट
|
1024 जेटाबाइट |
1 ब्राेण्टोबाइट
|
1024 योटाबाइट |
1 जीओपबाइट
|
1024 ब्राेण्टोबाइट |
The smallest and largest unit of computer memory
कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई व सबसे बड़ी इकाई
कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई (smallest unit of computer memory) बिट (Bit) तथा सबसे बड़ी इकाई (largest unit of computer memory) जीओपबाइट (Geop Byte) होती है।
- Keyboard क्या है, प्रकार, ले आउट, बटनों के प्रकार व इनका उपयोग
- ट्रान्सलेटर प्रोग्राम अथवा लैंग्वेज प्रोसेसर क्या होता है?
- कैश मेमोरी (Cache Memory) क्या है?
- Input Device क्या है? इसके प्रकार व कार्य
- मॉडेम क्या है?| इसकी विशेषताऍं व प्रकार
- टेलनेट (Telnet) क्या है?
- कम्प्यूटर के प्रकार -Types of Computer
- कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है?
- CPU क्या है – What is CPU in Hindi
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!
Good explanation