ए एल यू क्या है?
ALU क्या है – What is ALU in Hindi
ALU का पूरा नाम अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) अर्थात् गणितीय एवं तार्किक इकाई होता है।
ALU, सी०पी०यू० का वह महत्वपूर्ण भाग या कम्पोनेंट जहॉं प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का वास्तविक क्रियान्वयन होता है। इसका प्रयोग अंकगणितीय एवं तार्किक गणना करने के लिए किया जाता है।
ALU के कार्य (Functions of ALU)
अथवा
ALU के द्वारा की जाने वाली गणनाएँ-
ALU के द्वारा दो तरह की गणनाएँ की जाती हैं-
- अंकगणितीय क्रियाएँ या अंकगणितीय गणनाएँ (Arithmetic operation)
- तार्किक क्रियाएँ या तार्किक गणनाएँ (Logical operation)
अंकगणितीय क्रियाएँ या अंकगणितीय गणनाएँ (Arithmetic operation) –
अंकगणितीय ऑपरेशन के अन्तर्गत- जोड (+), घटाव (-), गुणा (×), भाग (÷) आते हैं। ये सभी गणनाएँ, ALU के अरिथमेटिक भाग (Arithmetic Section) द्वारा perform की जातीं हैं।
तार्किक क्रियाएँ या तार्किक गणनाएँ (Logical operation) –
तार्किक क्रियाओं के अन्तर्गत logical operation परफॉर्म किये जाते हैं। logical operation के अन्तर्गत तुलनात्मक गणनाएँ (conditional operation) की जातीं हैं। ये सभी गणनाएँ, ALU के लाजिक भाग (Logic Section) द्वारा perform की जातीं हैं।
ALU में कई तरह के लॉजिक गेट से बना हुआ इलेक्ट्रानिक परिपथ होता है जो ये सारे operation परफॉर्म करतें हैं। जैसे- AND गेट, OR गेट, NOT गेट, NAND गेट, NOR गेट, XOR गेट आदि।
लॉजिकल ऑपरेशन्स, Number, letters and special characters (@#$%^&*) की तुलना करते हैं।
लॉजिकल ऑपरेशन्स के अन्तर्गत निम्नलिखित ऑपरेशन्स perform होते हैं-
तार्किक क्रियाएँ या तार्किक गणनाएँ (Logical operation) |
|
---|---|
= | Equal to |
< | Less than |
> | Greater than |
≤ | Less than equal to |
≥ | Greater than equal to |
<≠ | Less than OR does not equal to |
>≠ | Greater than OR does not equal to |
इत्यादि Comparison Operations परफॉर्म किये जाते हैं।
प्रश्न – ALU का निर्माण कैसे होता है?
उत्तर – ALU का निर्माण कई तरह के लॉजिक सर्किट एवं इनके संयोजन (combination) के द्वारा किया जाता है। और ये logic circuit अनेक प्रकार के लॉजिक गेट से मिलकर बने होते हैं। Logic gate जैसे कि – AND, OR, NOT इत्यादि।
Logic circuit एवं उनके combination के द्वारा ही जोड, घटाव, गुणा, भाग इत्यादि तरह के operations परफॉर्म कराए जा सकते हैं। साथ ही ALU में कई Accumulator और Register होते हैं जो processing के समय intermediate result (मध्यस्थ परिणाम) को संग्रह करने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
ALU की कार्य प्रणाली
ALU कैसे काम करता है?
ALU की कार्य प्रणाली को निम्नलिखित स्टेप्स के द्वारा बताया जा रहा है-
- कंट्रोल यूनिट, ALU को निर्देश देता है कि गणना/operation शुुरू करनी है। या ALU सर्वप्रथम control unit से operation शुरू करने का निर्देश ग्रहण करता है।
- कंट्रोल यूनिट के निर्देश के आधार पर memory से ALU डेटा प्राप्त करता है।
- तथा प्रोसेसिंग का कार्य शुरू कर देता है।
- प्रोसेसिंग के दौरान उत्पन्न intermediate results को register व accumulator में store करता है।
- आवश्यकता पड़ने पर register व accumulator से intermediate results को वापस प्राप्त कर processing में प्रयोग करता है।
- प्रोसेसिंग / गणना की प्रक्रिया पूरा करने के बाद प्राप्त result/output को memory में वापस store करना। ताकि output devices के द्वारा व परिणाम दिखाया जा सके या प्राप्त किया जा सके।
» कम्प्यूटर क्या है? परिभाषा | फुलफार्म | व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
» कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer in Hindi
» कम्प्यूटर की विशेषताएं | Characteristics of Computer System in Hindi
» कम्प्यूटर के कार्य | Functions of Computer in Hindi
I hope, आपको यह आर्टिकल – ALU क्या है What is ALU in Hindi जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!