Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the custom-migrator domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/yourcomputer/domains/yourcomputernotes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the all-in-one-wp-migration domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/yourcomputer/domains/yourcomputernotes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
आउटपुट डिवाइस क्या है | इसके प्रकार व कार्य | Output device in Hindi

Output Device क्या है और इसके प्रकार व कार्य

कम्प्यूटर की आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होती हैं, जिनका प्रयोग प्रोसेसिंग के बाद, प्राप्त परिणाम को प्रदर्शित करवाने के लिए, या उनको ग्रहण करने के लिए किया जाता है।

अथवा

आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होतीं हैं जिनका प्रयोग, कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

इनकी मदद से आप डेटा या इंफॉर्मेशन व्यू या प्रिंट कर सकते हैं।

आउटपुट उपकरण के कार्य (Function of Output Device)

  1. यह इकाइयां यूजर को आउटपुट प्रदान करती हैं।
  2. कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के उपरांत प्राप्त results को ऐसे रूप में बदल देती हैं, जो कि यूजर्स के समझ में आ सके।
  3. इन उपकरणों के द्वारा कंप्यूटर(CPU) द्वारा प्रोसेस की हुई जानकारी को हम देख या प्राप्त कर पाते हैं।
  4. इन इकाइयों की मदद से, प्राप्त परिणाम को हम यातो देख सकते हैं जैसे मॉनिटर के द्वारा, या सुन सकते हैं जैसे स्पीकर के द्वारा, या प्रिंटर व प्लॉटर जैसे उपकरण की मदद से रिजल्ट को हार्ड कॉपी मतलब कागज वगैरह में प्रिंट करवा कर, प्राप्त भी कर सकते हैं।

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

आवश्यकता के आधार पर output device दो प्रकार की होतीं हैं –

प्राइमरी आउटपुट डिवाइस –

ऐसे आउटपुट डिवाइसेस, जिनके बिना कंप्यूटर पर कार्य करना संभव ही नहीं हो पता है, primary output devices कहलाती हैं। इनका प्रयोग अति आवश्यक है। जैसे – मॉनिटर

सेकेण्ड्री आउटपुट डिवाइस –

ऐसे आउटपुट डिवाइस जिनके बिना कंप्यूटर पर कार्य किया जा सकता है, लेकिन यदि हमें विभिन्न तरीकों/रूपों में आउटपुट प्राप्त करना है तो उनकी आवश्यकता होती है। जैसे – Printer, Speaker, Plotter आदि।

 

इसके अलावा output device को output/result को प्रदान करने के तरीके के आधार पर भी दो भागों में बॉंटा जा सकता है –

  • सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)
  • हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)-

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया आउटपुट, अमूर्त प्रारूप (Intangible form) में होता है, मतलब इन्हें हम छू (touch) नहीं सकते हैं, इनका कोई आकार नहीं होता है, और ये फिजिकल एक्जिस्टेंस भी नही रखते हैं।

बिजली की सप्लाई बंद होने पर अगर इन्हें मेमोरी में सेव नहीं किया गया, तो ये output खो जाते हैं। अर्थात ये अस्थाई होते हैं।

जैसे मॉनिटर पर दिखने वाला आउटपुट, स्पीकर द्वारा सुनाई देने वाली आवाज।

मुख्य सॉफ्ट कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • मॉनिटर
  • स्पीकर
  • विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल
  • स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर

हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया output मूर्त रूप (tangible form) में होता है, अर्थात इन्हें देखा व छुआ जा सकता है। बिजली की सप्लाई बंद होने पर यह खोते नहीं हैं। अर्थात ये output स्थाई होते हैं।

जैसे प्रिंटर द्वारा कागज का प्रदान किया गया आउटपुट।

मुख्य हार्ड कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • प्रिंटर
  • प्लॉटर
  • माइक्रोफिल्म और माइक्रोफिच रीडर्स

आउटपुट इंटरफेस क्‍या होता है? | What is Output Interface in Hindi

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के प्रोसेसिंग की क्रिया के बाद, प्राप्त परिणाम (result) मशीनी भाषा (binary language) में होता है, जिन्हें हम नहीं समझ सकते हैं। output device अथवा output unit इसे ग्रहण कर, हमारे द्वारा समझी जाने वाली भाषा यानी कि ह्यूमन लैंग्वेज (human language) में कन्वर्ट या ट्रान्सलेट कर देती है, और इसके बाद हमें प्रदर्शित या प्रदान करती है।

कनवर्जन या ट्रांसलेशन का यह महत्वपूर्ण कार्य, output unit में लगे एक उपकरण (device) द्वारा किया जाता है जिसे आउटपुट इंटरफेस (Output Interface) कहते हैं।

आउटपुट इंटरफेस का कार्य, कम्प्यूटर के सभी output devices और कम्प्यूटर के CPU व आंतरिक मेमोरी (Internal memory) के बीच तालमेल स्थापित करना होता है ताकि इनके बीच सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।

 

आउटपुट डिवाइसेस/ आउटपुट यूनिट

प्रमुख आउटपुट डिवाइसेस निम्नलिखित हैं-

मॉनिटर (Monitor) / वी०डी०यू० (Visual Display Unit)

प्रिंटर (Printer)

प्लॉटर (Plotter)

 स्पीकर (Speaker)

प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device

इनपुट व आउटपुट उपकरणों के अतिरिक्त कुछ ऐसी भी डिवाइसेस होती हैं, जो इनपुट व आउटपुट दोनों उपकरणों का काम करतीं हैं इन्हें इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device कहा जाता है। जैसे-

मॉडेम  (Modem)

हेडसेट्स (Headsets)

टचस्क्रीन (Touch Screen)

फैक्स (Fax) मशीन आदि।


Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!