Keywords of C in Hindi – C Programming Language में कीवर्ड क्या है?

C Programming Language में कीवर्ड क्या है?

Keywords in C

Keywords वो सिस्टम डिफाइन्ड शब्द होते हैं, जिनकी मीनिंग C भाषा अथवा C के कम्पाइलर में पहले से ही परिभाषित (pre-defined) या fix होती हैं इनके अर्थ (meaning) को बदला नहीं जा सकता है।

इनका प्रयोग सी-भाषा में प्रोग्राम बनाने में किया जाता है अर्थात सी-लैंग्वेज के सोर्स प्रोग्राम में इनका सीधे इस्तेमाल किया जाता है।

Source Program (सोर्स प्रोग्राम) – जब हम C भाषा के कम्पाइलर में, प्रोग्राम write करते हैं तो कम्पाइल करने से पहले का प्रोग्राम सोर्स प्रोग्राम कहलाता है। जिनमें हम int, float, char, void आदि सिस्टम डिफाइंड कीवर्ड का प्रयोग करते हैं।

सी प्रोग्राम में इन keywords का उपयोग दूसरे मतलब या कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता है क्योंकि इनकी मीनिंग fix है केवल इन्हें उन्हीं कार्यों के लिए प्रयोग कर सकते हैं जिनके लिए इन्हें बनाया गया है।

अर्थात इन शब्दों की meaning को प्रोग्रामर change नही कर सकता, केवल और केवल अपने प्रोग्राम में पहले से निर्धारित अर्थ के आधार पर प्रयोग कर सकता है। यही कारण है कि इन्हें रिजर्व्ड शब्द (Reserved Words) भी कहते हैं।

इसको उदाहरण से हम समझते हैं – जैसे इन्ट (int) एक keyword है, जिसका मतलब इन्टीजर (integer) होता है, जो कि एक data type को define करता है, और memory में 2 bytes का स्थान ग्रहण करता है, एवं numerical value को store करने में सक्षम है। यदि हम चाहें तो इस int keyword का प्रयोग  variable आदि के नामों के रूप में नही कर सकते हैं। चूँकि ये  keywords अपने पूर्व निर्धारित कार्य के अनुसार C language में पहले से ही reserved हैं।

Keywords की विशेषताऍं – Characteristics of Keywords

  1. Keywords सी भाषा के टोकन्स (Tokens) हैं।
  2. सी लैंग्वेज में इनकी संख्या 32 है।
  3. प्रत्येक keyword मेमोरी में एक निश्चित इस space लेता है।
  4. ये कीवर्ड system defined अथवा pre-defined होते हैं अर्थात इनकी मीनिंग सी लैंग्वेज में पहले से ही निश्चित कर दी गई है।
  5. इन सिस्टम डिफाइन्ड keywords का प्रयोग, इनके तय कार्य के अलावा सी-प्रोग्राम में और किसी अन्य कार्यों में नहीं किया जा सकता है।
  6. इनका प्रयोग सी लैंग्वेज में प्रोग्राम write करने में किया जाता है।
  7. प्रोग्रामर इनकी meaning को change नहीं कर सकता है।
  8. इन नामों को variable आदि नामों के रूप में डिफाइन नहीं कर सकते हैं अर्थात ये reserved words होते हैं। यह शब्द C के कम्पाइलर में booked हैं।
  9. इनके उपयोग से प्रोग्राम बनाना काफी आसान हो जाता है।

C Programming Language में कुल 32 keywords होते हैं।

सी – भाषा के keywords निम्न‍िलिखित सारणी में प्रदर्शित किए जा रहे हैं-

Keywords of C language

auto const double float int short struct unsigned
break continue else for long signed switch void
case default enum goto register sizeof typedef volatile
char do extern if return static union while

जिस तरह C language में keywords होते हैं उसी तरह कम्प्यूटर की अन्य प्रोग्रामिंग लैग्वेज जैसे कि – Java, C++, Python आदि के भी अपने-अपने keywords होते हैं। और keywords हमेशा system defined व pre-defined होते हैं, अर्थात इनकी meaning पहले से ही  fix होती है। जिसे प्रोग्राम में change नही किया जा सकता है। प्रोग्रामर इनका केवल उपयोग कर सकता है इनके पूर्व निर्धारित अर्थ के आधार पर, प्रोग्राम बनाने के लिए। इसी कारण इन्हें reserved words भी कहते हैं।

 

I hope, आपको यह आर्टिकल – Keywords of C in Hindi – C Programming Language में कीवर्ड क्या है?  जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!