कम्प्यूटर हार्डवेयर क्या है एवं उसके प्रकार – What is Hardware in Hindi

What are Computer Hardware and its types in Hindi?

हार्डवेयर Hardware (H/W)

Computer के वे सभी भाग (Parts), जिसे हम भौतिक रूप से देख व छूकर महसूस कर सकते हैं कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। इसमें एक computer system को बनाने वाले सभी भाग व इससे जोड़ी जाने वाली समस्त input व output devices, memory, processor आदि शामिल हैं, जो data के इनपुट, प्रोसेसिंग व आउटपुट  के लिए प्रयोग की जाती है, hardware कहलाती हैं।

उदाहरण – सभी Input DevicesKeyboard, Mouse, Scanner, Light pen आदि।

Output Devices – Monitor, Printer, Platter, Speaker आदि।

Memory RAM, ROM, Hard Disk, Pen drive, CD, DVD Floppy Disk आदि।

Processing व Controlling Devices – CPU, GPU, Mother Board आदि। ये सभी computer hardware के ही तो उदाहरण हैं।

Note – Memory में, जो कि एक hardware हैं उसमें जब software संग्रहित व लोड होते हैं तो इस मिश्रण को फर्मवेयर (firmware) कहते हैं।

मतलब – Software + Hardware = Firmware

संक्षेप में – Computer व उससे जोड़े जाने वाले  सभी उपकरण Hardware कहलाते हैं।

Hardware व Software एक दूसरे के पूरक (एक दूसरे के कार्य को पूर्ण करने वाले) होते हैं।

Software, हार्डवेयर के अंदर ही store व load होते हैं, और फिर इन hardware का नियंत्रण व संचालन software की मदद से होता है। मतलब Software ही Hardware को कार्य करने का निर्देश देते हैं।

Types of Computer Hardware – कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार

आवश्यकता के आधार पर कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार –

  1. Primary Hardware अथवा Standard Devices
  2. Secondary Hardware अथवा Peripheral Devices

1 – Primary Hardware अथवा Standard Devices – (मुख्य उपकरण)

Computer की वे मुख्य devices अथवा hardware या parts, जिनके बिना computer को चलाना ही सम्भव नही है, प्रायमरी हार्डवेयर या स्टैण्डर्ड डिवाइसेस कहलाती हैं।

जैसे – keyboard, mouse, monitor, motherboard, hard disk, ram, rom आदि।

2 – Secondary Hardware अथवा Peripheral Devices – परिधीय यंत्र – (सहायक उपकरण)

Computer की peripheral devices वो devices अथवा hardware या parts होते हैं जिनके बिना कम्प्यूटर तो चलता है और उस पर कार्य भी किया जा सकता है, पर इनके उपयोग से कम्प्यूटर द्वारा अतिरिक्त सुविधाओं का  लाभ लिया जा सकता है। ये computer की कार्य क्षमता को अद्वितीय रूप से बढ़ा देते हैं।

जैसे – Printer, Scanner, Webcam, External Hard Disk Drive (External HDD), Modem, UPS, Speaker, DVD Drive, Light Pen, Plotter आदि।

Computer Hardware = Standard Devices + Peripheral Devices

दृश्यता (visibility) के आधार पर कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार

Internal and External Hardware

1 – Internal Hardware – वे हार्डवेयर जो कम्प्यूटर के अन्दर होते हैं। इन्टरनल हार्डवेयर कहलाते हैं।

जैसे – Processor (CPU), Mother board, RAM, ROM, GPU, USB Port आदि।

2 – External Hardware – वे हार्डवेयर जो कम्प्यूटर में बाहर से जोड़े जोड़े जाते हैं। एक्सटरनल हार्डवेयर कहलाते हैं। [कम्प्यूटर में एक्सटरनल हार्डवेयर USB Cable, Bluetooth, wi-fi आदि माध्यम से connect किये जाते हैं।]

जैसे – Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, Scanner, UPS, Webcam, Speaker आदि।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!