फर्मवेयर (Firmware) क्या है? – What is Firmware in Hindi – Computer

फर्मवेयर (Firmware) क्या है?

फर्मवेयर (Firmware)हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर का मिश्रण फर्मवेयर कहलाता है।

Firmware = Hardware + Software

जिस भी हार्डवेयर अथवा स्टोरेज माध्यम (memory) में software को install कर दिया गया हो, वह  फर्मवेयर कहलाता है।

उदाहरण – ROM (Read Only Memory) में pre-installed सॉफ्टवेयर रहते हैं, इसलिए यह फर्मवेयर का उदाहरण है।

ROM के अंदर बॉयोस प्रोग्राम (BIOS – Basic Input Output System) संग्रहित होता है। जो कि Computer के power button को चालू करने के बाद सर्वप्रथम RAM व अन्य Input / Output Devices, Memory आदि की जॉंच Operating System को RAM (Random Access Memory) में load करता है।

ह्यूमनवेयर अथवा लाइववेयर  (Humanware अथवा Liveware) क्या है?

ह्यूमनवेयर अथवा लाइववेयर  (Humanware  अथवा Liveware) – वे सभी व्यक्ति जो किसी न किसी रूप से कंप्यूटर से संबंधित होते हैं, Humanware अथवा Liveware कहलाते हैं।

जैसे – computer manufacturer, computer seller, computer programmer, computer teacher, computer learner, computer developer, computer operator आदि।

स्किनवेयर (Skinware) क्या है?

स्किनवेयर (Skinware) – Computer के वे सभी hardware जिन्हें हम सीधे तौर पर देख सकते हैं, skinware कहलाते हैं।

जैसे – CPU cabinet, monitor, keyboard, mouse, scanner, printer आदि।

Computer skinware को देखने के लिए computer व उससे जुड़ी हुई devices को खोलने की जरूरत नही होती है।

फ्रीवेयर (Freeware) क्या है?

फ्रीवेयर (Freeware) – ऐसे software जिन्हें Internet से download करके हम मुफ्त (free) में install व उपयोग कर सकते हैं, freeware  कहलाते हैं।

उदाहरण – Adobe Acrobat Reader

Web Browsers जैसे – Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Explorer आदि। फ्रीवेयर के उदाहरण हैं।

Operating System (OS) जैसे – Linux, Android OS आदि। ये सभी फ्रीवेयर के उदाहरण हैं।

स्पाईवेयर (Spyware) क्या है?

स्पाईवेयर (Spyware)उपयोगकर्ता के ज्ञान के बिना उसकी जानकारी एकत्रित करता है और पीछे से किसी और को यह जानकारी प्रदान (संचारित) करता है। स्पाईवेयर (Spyware) कहलाता है।

I hope, आपको यह आर्टिकल – फर्मवेयर (Firmware) क्या है? – What is Firmware in Hindi – पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!