डायनैमिक रैम के प्रकार | Types of Dynamic RAM in Hindi

Dynamic RAM निम्नलिखित प्रकार की होतीं हैं-

1. SDRAM

2. RDRAM

3. ECC DRAM

4. DDR DRAM

5. V RAM या G RAM

1.  SDRAM

इसका पूरा नाम Synchronous D-RAM है अर्थात Synchronous Dynamic Random Access Memory होता है।

इस प्रकार की  D-RAM की speed (गति) थोड़ी तेज होती है क्योंकि इसे  CPU की घड़ी के साथ synchronise कर दिया जाता है जिससे यह इस घड़ी के अनुसार चलता है। जिसकी वजह से data का स्थानान्तरण, तेज गति से सम्भव हो पाता है।

2. RDRAM

इसका पूरा नाम Rambus D-RAM है।

इस प्रकार की D-RAM अलग से  High speed channel (data bus) का प्रयोग करती है, जिनकी वजह से  data को अत्यधिक गति से ट्रांसफर (स्थानान्तरित) किया जा सकता है।

3. ECC DRAM

इसका पूरा नाम Error-Correcting Code D-RAM है। इस प्रकार की डीरैम करप्टेड डेटा (corrupted data) का पता लगा लेती है और कभी कभी उनको ठीक भी कर देती है।

4. DDR DRAM

DDR DRAM का पूरा नाम डबल डाटा रेट डी रैम (Double Data Rate DRAM) है।

यह SD-RAM का extension अर्थात विस्तार रूप है। इस प्रकार की D-RAM में data का transmission, सी.पी.यू. की घड़ी के दोनों किनारों से किया जाता है, जिसकी वजह से यह  RAM लगभग दो गुनी तेज गति प्रदान करती है।

वर्तमान समय की सबसे ज्यादा पापुलर रैम DDR DRAM ही है, जिसका प्रयोग लगभग सभी प्रकार कम्प्यूटर में हो रहा है।

एक समय में एक साथ कई files के transfer को संभव बनाती है। इनकी गति काफी तेज होती है। लगभग 25 GB Per Second.

DDR DRAM के कई Versions या Generations बाजार में, पहले से बेहतर क्षमता के साथ, समय समय पर लान्च होते रहे हैं जो निम्नलिखित हैं-

·         DDR-1 DRAM

·         DDR-2 DRAM

·         DDR-3 DRAM

·         DDR-4 DRAM

·         DDR-5 DRAM 

DDR DRAM का सबसे नया वर्जन DDR-5 DRAM है जिसकी speed लगभग 50 GB per second है।

5. V RAM या G RAM

V RAM का पूरा नाम Video RAM है। जबकि G RAM का पूरा नाम Graphics RAM है।

V RAM का प्रयोग ग्राफिकल डेटा जैसे – Videos, Games, Animations आदि तरह के ग्राफिकल डेटा को load करने के लिए किया जाता है।

सामान्यत: इस प्रकार की रैम, Video Card  या Graphics Card (GPU) के साथ लगी होती है।

V RAM की गति सभी प्रकार के RAM के तुलना में सबसे ज्यादा होती है।

यह  Video editing, Gaming and Animation Creation को easily हैंडल कर लेती  है। और कम्प्यूटर हैंग नही होता है।

V RAM, GDDR RAM (Graphics Double Data Rate RAM) के रूप में आतीं हैं।

इनके भी कई versions हैं जैसे-

GDDR, GDDR2, GDDR3, GDDR4, GDDR5, GDDR5X, GDDR6

Leave a Comment

error: Content is protected !!