Static RAM और Dynamic RAM में अन्तर | Difference between Static RAM and Dynamic RAM in Hindi

Static RAM और Dynamic RAM में निम्नलिखित अंतर है-

Static RAM Vs Dynamic RAM

Static RAM (स्टैटिक रैम)

Dynamic RAM  (डायनैमिक रैम)

इसे बार-बार refresh या recharge नही करना पड़ता है। इसे बार-बार refresh या recharge करना पड़ता है।
इनकी refresh rate कम होती है, यही वजह है कि ये डेटा को ज्यादा समय तक hold कर सकती हैं। इनकी refresh rate बहुत ज्यादा होती है, यही वजह है कि कुछ ही समय (मिली सेकेंड) में weak (कमजोर) होने लगती है।
स्टैटिक-रैम वोल्टेज के रूप में बिट (Bit) को स्टोर करती है। यह आवेश (charge) के रूप में bit को संग्रहित करती है।
यह स्थिर (Static) स्वभाव की होती है। यह परिव‍र्तनीय (Dynamic) स्वभाव की होती है।
इसकी गति ज्यादा होती है। इसकी गति स्टैटिक रैम की तुलना में कम होती है।
इसकी कीमत ज्यादा होती है। इसकी कीमत कम होती है।
यह कम गर्म होती है। यह ज्यादा गर्म होती है।
घनत्व ज्यादा होने के कारण कम स्थान की जरूरत होती है। घनत्व कम होने के कारण ज्यादा स्थान की consume करती हैं।
यह प्रोसेसर के साथ ही fix होती है। मदर बोर्ड में बने एक स्लाट में लगी होती है।
Static RAM का सामान्यत: प्रयोग- प्रोसेसर की तेज गति की मेमोरी रजिस्टर (CPU Register) और कैश मेमोरी (Cache memory) बनाने के लिए किया जाता है। Dynamic RAM का सामान्यत: प्रयोग- कम्प्यूटर की main memory बनाने के लिए किया जाता है।
ये Text को संग्रहित करने के लिए उपयोगी होती हैं। ये text, video, graphics आदि को संग्रहित करने के लिए उपयोगी होती हैं।
वर्तमान समय में कम प्रचलित हैं। सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली रैम, डायनैमिक रैम के ही विभिन्न प्रकार हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!