WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c53e4-2caa.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c53e4-2cab.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c53e4-2cac.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c53e4-2cad.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`

MAN क्या है - What is MAN in Hindi - कम्प्यूटर नेटवर्क - Your Computer Notes

MAN क्या है – What is MAN in Hindi – कम्प्यूटर नेटवर्क

MAN – मैन

Full form of MAN

The full form of MAN is – Metropolitan Area Network

MAN का पूरा नाम – Metropolitan Area Network (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क) – महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क है।

 

Definition of MAN | मैन की परिभाषा

एक शहर की सीमाओं के भीतर कई Local Area Networks को आपस में जोड़कर बनाया गया नेटवर्क  MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क) कहलाता है।

 

यह LAN से ज्यादा व WAN से कम एरिया कवर करता है।

सामान्यत: दो से 100 किलोमीटर तक की रेंज में एक शहर के भीतर computers व LANs को आपस में कनेक्ट करने के लिए, मैन (Metropolitan Area Network) को डिजाइन किया जाता है।

इसका प्रयोग किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था के ऐसे विभाग, ब्रांच या भवनों (buildings) को आपस में जोड़ने के लिए किया जा सकता है जो एक ही शहर में है और प्रत्येक विभाग, ब्रांचेस या भवन अपने-अपने खुद का LAN स्थापित किए हुए हैं।

सभी LANs को आपस में राउटर, स्विच, हब, गेटवे आदि के माध्यम से जोड़ कर एक MAN बनाया जाता है जिससे सभी शाखाओं या विभागों को आपस में एक-दूसरे से जोड़ा जा सके और उनके रिकार्ड व डेटा को देखा व शेयर किया जा सके।

Note –  मैन का प्रयोग वर्तमान समय में कम ही किया जाता है।

MAN की विशेषताएं | Characteristics of MAN

MAN के गुण | Features of MAN

  1. मैन का प्रयोग एक संपूर्ण महानगर, शहर, नगर, आदि को जोड़ने के लिए किया जाता है।
  2. इसका निर्माण एक शहर की सीमाओं के भीतर कई LANs को आपस में जोड़कर किया जाता है।
  3. इसमें LANs (Local Area Networks) को आपस में राउटर, गेटवे, हब, स्विच आदि की मदद से कनेक्ट किया जाता है ।
  4. यह LAN से बड़ा व WAN से छोटा नेटवर्क होता है।
  5. इसका विस्तार 2 से 100 किलोमीटर तक या उससे भी ज्यादा तक हो सकता है।
  6. यह  Public व Private दोनों हो सकता है।
  7. FDDI technology, MAN के लिए प्रयोग की जाने वाली सबसे अच्छी technology है। (FDDI – Fiber Distributed Data Interface)
  8. MAN में communication medium के रूप में fiber optic cable का प्रयोग किया जाता है।

MAN के लाभ व हानि | Advantages and Disadvantages of MAN

MAN के लाभ | Advantages of MAN

  • एक शहर के भीरत स्थित किसी भी संस्था के सभी ब्रान्चेस को आपास में जोड़ने के लिए उपयोगी है।
  • WAN की अपेक्षा data स्थानान्तारण करने की गति उच्च होती है। लगभग 200 Mbps.

MAN की हानियॉं | Disadvantages of MAN | मैन के दोष

  • इसको इंस्टॉल करने में लागत ज्यादा लगती है।
  • इंस्टॉल करने के लिए अनुभवी व कुशल व्यक्ति की आवश्यकता होती है।

 

I hope, आपको यह आर्टिकल – MAN (Metropolitan Area Network) क्या है – What is MAN in Hindi  जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-2c85a6-c53e4-2cb2.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wbq_options`