कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ- Generations of Computer
कम्प्यूटरों को समय के साथ उनमें हुए तकनीकी विकास के आधार पर अनेक भागों में विभक्त किया गया है जिन्हें कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ (Generations of Computer) कहते हैं। यह विकास software व hardware दोनों क्षेत्रों में हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप दिन-प्रतिदिन computer का आकार छोटा हुआ है, कीमत कम हुई, गति तेज व विश्वसनीय परिणाम प्राप्त हुए हैं। और लगातार इनमें सुधार जारी है।