माइ‍क्रो कम्प्यूटर क्या है- What is Micro Computer in Hindi | इसके प्रकार

Today, We will know – What is Micro Computer in Hindi

Micro Computer क्या है? | What is Micro Computer in Hindi

माइ‍क्रो कम्प्यूटर-

ये कम्प्यूटर आकार में इतने छोटे होते हैं कि इन्हें हम आसानी से अपने स्कूल या कॉलेज के बैग में, ब्रीफकेस में या घरों में टेबल के ऊपर रख सकते हैं। यहॉं तक कि अपने हाथ में भी पकड़कर कहीं भी ले जा सकते हैं। इन कम्प्यूटर्स द्वारा हम अपने जरूरत के सारे काम कर सकते हैं।

माइक्रो कम्प्यूटर में, प्रोसेसर के रूप में के माइक्रो-प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है, यही वजह है कि इन्हें माइक्रो कम्प्यूटर कहा जाता है।

उदाहरण:- डेस्कटॉप कम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, आल इन वन पीसी, लैपटॉप / नोटबुक, टैबलेट पीसी, पामटॉप या पीडीए (PDA- Personal Digital Assistance) हैं।

कम्प्यूटर की चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) के शुरूआत में ही 1971 में माइक्रो-प्रोसेसर का निर्माण हुआ। माइक्रो-प्रोसेसर के विकास के कारण ही इस कम्प्यूटर का आकार इतना छोटा हो गया है कि ये आज के समय में फोन या घड़ी के आकार में भी विकसित किये जा रहे हैं। और कार्य करने की क्षमता में अद्भुत वृद्धि हुई है। इसके साथ ही कीमत जो कि पहले काफी ज्यादा थी, पर माइक्रो-प्रोसेसर के निर्माण के साथ ही काफी हद तक कम हो गई है। जिसके कारण आम जन इस कम्प्यूटर को खरीदने ने सक्षम हो पायें हैं।

इन्टेल कॉरपोरेशन ने सबसे पहले माइक्रो-प्रोसेसर को बाजार मे उपलब्ध कराया।

प्रथम माइक्रो कम्प्यूटर 8-बिट माइक्रो-प्रोसेसर चिप से बना था। इसमें Data को इनपुट करने के लिए की-बोर्ड व आउटपुट देखने के लिए मॉनीटर का प्रयोग होता है।

माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता 1 लाख संक्रियाऍं (Operations) प्रति सेकेण्ड होती है और इनमें सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग किया जाता है। मतलब इन प्रकार के कम्प्यूटरों में एक समय में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है।

एक ही चिप यानी की मदर बोर्ड में इन कम्प्यूटर्स के सारे जरूरी कम्पोनेन्ट होने के कारण इन कम्प्यूटर्स को ‘कम्प्यूटर ऑन ए चिप’ भी कहा जाता है।

तकनीक की दृष्टि से अगर हम माइक्रो कम्प्यूटर्स की तुलना बड़े कम्प्यूटर्स (जैसे- मिनी कम्प्यूटर, मेनफ्रेम कम्प्यूटर या सुपर कम्प्यूटर से) से करें तो ये सबसे कम कार्यक्षमता वाले कम्प्यूटर होतें हैं इसके बावजूद भी ये हमारे सारे कार्यों के लिए पर्याप्त होते हैं।

आज के समय में माइक्रो कम्प्यूटर काफी प्रचलित है और छोटे-बड़े सभी संस्थाओं व घरों में इनका उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

विभिन्न कम्पनियां जो माइक्रो कम्प्यूटर को बाजार में बेचतीं हैं- IBM, Dell, Samsung, HP, Lenovo, Apple, Acer, Asus, Compaq आदि।

 माइक्रो कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Micro-Computer in Hindi

विभिन्न प्रकार के माइक्रो कम्प्यूटर निम्नलिखित हैं-

डेस्कटॉप कम्प्यूटर

पर्सनल कम्प्यूटर

लैपटॉप / नोटबुक

आल इन वन कम्प्यूटर

टैबलेट पीसी

पामटॉप या पीडीए (PDA- Personal Digital Assistance)

 

डेस्कटॉप कम्प्यूटर | Desktop Computer-

डेस्कटॉप कम्प्यूटर क्‍या होता है ?

Desk (डेस्क) = टेबल

Top (टॉप) = ऊपर

डेस्कटॉप कम्प्यूटर माइक्रो-कम्प्यूटर का ही एक प्रकार है। नाम के अनुरूप ही सामान्यत: इसे डेस्क यानी की टेबल के ऊपर (top) रखे जाने के कारण इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desk + top) कहतें हैं।

Desktop computer in HIndi
Desktop computer

इसमें लगभग सारे भाग अलग-अलग जोड़े जाते हैं, जैसे- माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर, CPU कैबिनेट, ब्लूटूथ आदि। अगर आप इन्टरनेट से इसे जोड़ना चाहते हैं तो आपको अलग से ही Modem या Wi-Fi-device लगाना पड़ेगा।

आजकल ये बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। इनकी उपयोगिता को देखकर लगभग् सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थायें इनका प्रयोग करने के लिए बाध्य हो गयी हैं। और कार्यालयों व किसी भी कार्यक्षेत्र में आधिकारिक रूप से डेस्कटॉप कम्प्यूटर ही मान्य है।

इनकी मदद से ऑफिस के लगभग् सारे कार्य किये जा सकते हैं जैसे- डाटाबेस तैयार करना, Accounting के कार्य, Word-Processing के कार्य, प्रेजेन्टेशन आदि। कार्यालयों के साथ ही घरों में भी बहुत ज्यादा उपयोग किये जाते हैं। और ये देखने में मध्यम आकार के होते हैं।

डेस्कटॉप कम्प्यूटर का Operating System एक साथ कई कार्य (multi tasking) कर सकता है। अक्सर नेटवर्किंग में डेस्कटॉप कम्प्यूटर क्लाइन्ट कम्प्यूटर के रूप प्रयोग किये जाते हैं।

Desktop computer बनाने वाली कम्पनियॉं- IBM, Dell, Samsung, HP, Lenovo, HCL, Apple, Acer, Asus, Compaq आदि।

 

पसर्नल कम्प्यूटर | Personal Computer अर्थात् (PC)-

पसर्नल कम्प्यूटर क्‍या होता है ?

माइक्रो कम्प्यूटर्स ही जब व्यक्तिगत तौर पर प्रयोग किए जाते हैं, तो उन्हें पीसी यानी की पर्सनल कम्प्यूटर कहते हैं।

हालाकि कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनियॉं जब कम्प्यूटर, पर्सनल उपयोग के लिये बनाती हैं तो उनमें different types के Operating System का प्रयोग करतीं हैं जैसे Windows Home नाम से Microsoft Company ने OS बनाया है, जो Personal Use के लिए है।

 

लैपटॉप/नोटबुक |  Laptop/Notebook-

लैपटॉप/नोटबुक क्‍या होता है ?

Lap (लैप)= गोद

Top (टॉप) = ऊपर

Laptop

लैपटॉप कम्प्यूटर एक छोटे, पतले ब्रीफकेस जैसे होते हैं और ब्रीफकेस की तरह ही इनको खोला व बन्द भी किया जाता है। अगर इसके नाम पे जायें तो लैप का मतलब गोदटॉप का मतलब ऊपर

मतलब लैपटॉप एक ऐसा कम्प्यूटर है जिसे हम अपनी गोद में रखकर काम कर सकते हैं।

ये डेस्कटॉप कम्प्यूटर के जैसे ही कार्य करते हैं पर इनमें डेस्कटॉप कम्प्यूटर की तरह Mouse, Keyboard, CPU Cabinet, Monitor, Camera, Speaker आदि अलग-अलग नही होते, बल्कि ये सारे भाग एक साथ संयुक्त होते हैं। और यदि हम चाहें तो ये सारे भाग अलग से भी जोड़ सकते हैं।

आकार में ये, डेस्कटॉप कम्प्यूटर से छोटे व वजन में हल्के होते हैं। इनका वजन लगभग् 2 से 3 kg होता है। जिससे उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी बड़ी आसानी से ले जा सकता है।

इसमें एक बैट्री इनबिल्ड होती है जिसकी सहायता से ये बिजली के ना रहने पर भी कार्य करते हैं।

नोटबुक (Notebook) लगभग् पूरी तरह लैपटॉप जैसे ही होते हैं। ये तो कम्प्यूटर बेचने वाली कम्पनियॉं हैं जो अलग-अलग नाम से कम्प्यूटर के आकार, व प्रकार में थोड़ा-बहुत परिवर्तन करके इन्हें बेंच रही हैं।

आज के समय में लैपटॉप व नोटबुक दोनों ही टच-कीबोर्ड के साथ भी उपलब्ध हैं पर इनकी कीमत ज्यादा होती है।

उदाहरण – IBM, Apple, Lenovo, Samsung, Dell, HP (Hewlett-Packard), Compaq, Acer, Asus, आदि।

 

आल-इन-वन पीसी | AIO = All in One PC-

आल-इन-वन पीसी क्‍या होता है ?

आज के समय में आल इन वन कम्प्यूटर काफी प्रचलित हो रहे हैं। ये भी लगभग् Desktop Computer की तरह होते हैं पर पूरी तरह से नही।

इनके LCD या LED मॉनिटर में ही Desktop Computer के CPU-Cabinet की सारे कम्पोनेन्ट्स जैसे- मदर बोर्ड, मेमोरी (Primary memory and Secondary memory), DVD Drive, USB Ports, Camera, Speaker आदि संयुक्त होते हैं। इनमें अलग से सी०पी०यू०-कैबिनेट लगाने की जरूरत नही पड़ती है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, कि All in one मतलब एक ही डिवाइस के अन्दर सब कुछ।

जाहिर सी बात है कि जब इसके मॉनीटर में ही सी०पी०यू०-कैबिनेट के सारे कम्पोनेन्ट्स होतें हैं तो यह डेस्कटॉप कम्प्यूटर की तुलना में कम स्थान का घेराव करता है व वजन में भी हल्का होता है।

All in One

इसमें Mouse व Keyboard डेस्कटॉप कम्प्यूटर की तरह ही अलग से लगाया जाता है। यूजर अपनी सुविधा के अनुरूप wired अथवा wireless mouse व keyboard का उपयोग कर सकतें है।

इन कम्प्यूटरों में भी हम वो सारी चीजें कर सकते हैं जो हम डेस्कटॉप व लैपटॉप में कर सकते हैं।

डेस्कटॉप कम्प्यूटर की तरह ही AIO Computer भी कार्यालयों में अधिकारिक रूप से मान्य है। और अब अधिकतर बड़ी कम्पनियॉं डेस्कटॉप के स्थान पर इसी का उपयोग कर रही हैं।

उदाहरण – IBM, Apple, Lenovo, Dell, HP, Compaq, Acer, Asus, आदि।

Desktop व All-in-one PC में एक बड़ा अन्तर यह हैं कि Desktop Computer असेम्बल भी किये जा सकते हैं और ये पूरे सेट के साथ भी पर्टीकुलर कम्पनी के आते हैं। जबकि All-in-one PC असेम्बल नही किये जा सकते हैं यह केवल कम्पनी के ही आते हैं।

 

टैबलेट पीसी | Tablet PC-

टैबलेट पीसी क्‍या होता है ?

टेबलेट पीसी का आकार डेस्कटॉप व लैपटॉप दोनों की तुलना में छोटा होता है, यह लगभग एक पुस्तक केआकार का होता है। आकार में छोटा होने के कारण जाहिर सी बात है कि यह वजन में भी काफी हल्का होता है। तो कहीं भी लाने, ले जाने में काफी पोर्टेबल होता है।

Tablet.jpg
Tablet

ये लैपटॉप की सारी सुविधाओं से लैस होता है। इसके द्वारा हम वो सारे कार्य कर सकते हैं जो लैपटॉप से कर सकते हैं। इसके अलावा इसके द्वारा हम Cell Phone की तरह किसी को भी Voice Call या Video Call भी कर सकते हैं। यह Wi-Fi, Bluetooth, Camera आदि से भी लैस होता है।

अधिकतर टैबलेट टचस्क्रीन (Touch Screen) के साथ आते हैं, लेकिन इसके अलावा हम इसमें keyboard व mouse अलग से भी जोड़ सकते हैं।

Data को इनपुट करने के लिए हम डिजिटल पेन का भी इस्तेमाल  कर सकते हैं। साथ ही मौखिक रूप से भी डेटा को इनपुट करने की सुविधा इसमें होती है।

हालाकि टैबलेट पीसी में डेस्कटॉप व लैपटॉप के लगभग् सारे कार्य किये जा सकते हैं पर अक्सर इनका प्रयोग बच्‍चों को Education देने के लिए किया जाता है।

टैबलेट पीसी Windows, Android आदि ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध हैं।

उदाहरण – IBM, Apple, Lenovo, Samsung, Dell, HP (Hewlett-Packard), Compaq, Acer, Asus, आदि।

 

पामटॉप या पर्सनल डिजिटल असिसटेन्ट | Palmtop या PDA=Personal Digital Assistant –

पामटॉप (Palmtop) या पर्सनल डिजिटल असिसटेन्ट क्‍या होता है ?

Palm (पाम)=हथेली

Top (टॉप)=ऊपर

पामटॉप कम्प्यूटर आकार में बहुत ही छोटा कम्प्यूटर है ये लगभग् बच्चों के पेन्सिल बॉक्स के बराबर होता है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि इसे अपनी हथेली पर रखकर उपयोग कर सकते हैं। मतलब इसे हम मोबाइल की तरह हाथ में पकड़ कर कार्य सकते हैं। और बड़ी आसानी से अपने बैग या जेब में भी रख सकते हैं।

Palmtop.jpg
Palmtop

अगर इसके फीचर की बात करें तो इसके द्वारा हम लगभग् डेस्कटॉप व लैपटॉप द्वारा किये जाने वाले 90% कार्य कर सकते हैं।

इसमें मनोरजंन के लिए गाने सुनने, गेम खेलने, फिल्म देखने आदि के भी फीचर होते हैं। साथ ही सेल फोन जैसे किसी से बात भी कर सकते हैं। पामटॉप को पर्सनल डिजिटल असिसटेन्ट (PDA-Personal Digital Assistant) भी कहते हैं।

उदाहरण –Nokia, Samsung, LG, Motorola, HP आदि।

 

प्रश्न – माइक्रो कम्प्यूटर को माइक्रो कम्प्यूटर क्यों कहते हैं?

उत्तर – माइक्रो कम्प्यूटर में प्रोसेसर के रूप में माइक्रो-प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है। यही कारण है कि इन कम्प्यूटर को माइक्रो-कम्प्यूटर कहते हैं।

 

I hope, आपको यह आर्टिकल – माइ‍क्रो कम्प्यूटर क्या है- What is Micro Computer in Hindi  जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!