मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
Mesh Topology में प्रत्येक computer/ nodes/ device नेटवर्क के अन्य सभी computer/ nodes/ device से सीधे केबलों के द्वारा जुड़े होते हैं, जिससे प्रत्येक कम्प्यूटर के मध्य पूरी तरह समर्पित (dedicated) लिंक बन जाती है। और एक computer से दूसरे computer में data या message भेजने के लिए कई मार्ग (path) उपलब्ध हो जाते हैं, जिनका उपयोग किसी लिंक के टूट जाने या खराब हो जाने पर वैकल्पिक पाथ के रूप में किया जा सकता है। यही वजह है कि मेश टोपोलॉजी को Point to Point Network भी कहते हैं।
यह नेटवर्क high traffic की स्थिति में मार्ग (routes) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इसमें किसी भी स्रोत से कई मार्गों द्वारा संदेश भेजा जा सकता है।
मेश नेटवर्क को completely connected network भी कहा जाता है।
Fully connected और Partially Connected mesh topology
पूर्णत: और आंशिक कनेक्टेड मेश टोपोलॉजी
यह आवश्यक नही है कि Mesh Topology में प्रत्येक computers/nodes को आपस में केबल्स के द्वारा connect किया जाय, हम अपनी जरूरत के आधार पर उनमें से कुछ या सभी को जोड़ सकते हैं।
यदि किसी Mesh Network में सभी nodes को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है, तो इसे fully connected mesh topology कहते हैं। ऐसे नेटवर्क कम ही बनाये जाते हैं, क्योंकि लिंकों की संख्या बढ़ जाती है और नेटवर्क बहुत खर्चीला व जटिल हो जाता है। क्योंकि कई links बनाने में बहुत cables लगेगा और ज्यादातर लिंक अधिकांश समय में खाली (idle) रहेंगें, चूँकि हर समय तो सभी लिंक्स में data का आदान-प्रदान नही होगा। इसीलिए पूर्णत: कनेक्टेड या fully mesh network तभी डिजाइन किये जाते हैं जब network में nodes की संख्या बहुत कम हो।
सामान्यत: mesh network में सभी nodes को आपस में न जोड़कर अवश्यकतानुसार कुछ nodes को ही जोड़ा जाता है और केवल जरूरी links ही बनाये जाते हैं। इस प्रकार के network जिसे partially connected (आंशिक कनेक्टेड) या आंशिक मेश नेटवर्क कहते हैं, कम खर्च और बिना किसी जटिलता के बनाये जा सकते हैं और fully connected mesh topology का अधिकांश लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
मेश टोपोलॉजी के लाभ व हानि (Advantages and disadvantages of Mesh Topology)
मेश टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Mesh Topology)
Mesh Topology के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं –
- चूँकि मेश टोपोलॉजी में सभी computers एक दूसरे से सीधे जुड़े होते हैं, तो उनके बीच direct link बन जाती है, जिससे data का आदान-प्रदान तीव्र गति से होता है।
- Mesh टोपोलॉजी में दोष निवारण आसान है।
- इस network में किसी एक Hub या controlling computer पर निर्भरता की जरूरत नही होती है।
मेश टोपोलॉजी की हानियॉं (Disadvantages of Mesh Topology)
Mesh Topology के प्रमुख हानियां निम्नलिखित हैं –
- ज्यादा केबल्स का उपयोग होने के कारण यह network खर्चीला व जटिल हो जाता है।
- Mesh Topology को install करना (स्थापित करना) आसान नही है।