ट्री टोपोलॉजी क्या है – इसके लाभ व हानि – What is Tree Topology in Hindi

ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)

ट्री टोपोलॉजी, स्टार टोपोलॉजी और बस टोपोलॉजी का ही मिश्रण है। यही वजह है कि इसे स्टार-बस टोपोलॉजी भी कहते हैं। इसमे स्टार टोपोलॉजी ही तरह ही  Host Computer या  Central Hub होते हैं जो इनसे जुड़ने वाले networks के अन्य nodes को control व manage करते हैं, और request किये जाने वाले data को विभिन्न  server से fetch कर request को पूरा करते हैं।

Tree Topology बहुत सारे star networks को आपस में कनेक्ट करके एक बड़ा network तैयार कर देती है। इसमें एक node से दूसरा node, तथा दूसरे node से तीसरा node किसी पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़े होते हैं, जिससे यह network देखने में tree (पेड़) के समान दिखाई देता है, और इसे Tree Network या Tree Topology कहते हैं।

सामान्य: एक स्टार टोपोलॉजी या स्टार नेटवर्क में एक Server व उससे जुड़े कई  Client Computers  हो सकते हैं।

इसी तरह के कई सारे  Star Networks को BUS Topology तकनीक के द्वारा आपस में जोड़ दिया जाता है, इससे एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो जाता है। जिसे Tree Network Topology कहते हैं।

अब यदि किसी एक Star Network के Server Computer से जुड़े हुए, client किसी ऐसे data की request कर देता है जो कि उस server के पास है ही नही, जिससे वह जुड़ा है पर ट्री टोपोलॉजी की व्यवस्था द्वारा request किये गये data को अन्य star network के सर्वर में check किया जायेगा और data उपलब्ध होने पर तुरन्त ही request किये जोने वाले client computer  का उपबल्ध कराया जायेगा।

उदाहरण – एक कंपनी के विभिन्न विभागों के  Star Network को अपास में Bus टोपोलॉजी की तकनीक के द्वारा जोड़कर बनाया गया नेटवर्क , Tree Topology का उदाहरण है, जिससे विभिन्न विभाग एक दूसरे के data को access व share कर सकेगें।

नोट – Internet, ट्री टोपोलॉजी की व्यवस्थाओं पर ही आधारित है।

Tree tpology Ky Hai

ट्री टोपोलॉजी के लाभ व हानि (Advantages and disadvantages of Tree Topology)

ट्री टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Tree Topology)

Tree Topology के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं –

  1. सभी Networks / Topology में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली टोपोलॉजी है।
  2. कई सारे star networks के server के data की उपलब्धता प्रत्येक network के clients को।
  3. कई हार्डवेयर व साफ्टवेयर विक्रेताओं द्वारा support किया जाता है।
  4. प्रत्येक खण्ड के लिए point to point connection किया जाता है।

 

ट्री टोपोलॉजी की हानियॉं (Disadvantages of Tree Topology)

Tree Topology के प्रमुख हानियां निम्नलिखित हैं –

  1. यदि प्रत्येक स्टार टोपोलॉजीस के बीच की प्रमुख केबल, जो कि प्रत्येक स्टार नेटवर्क के Hub को जोड़ती है, खराब हो जाए तो वे नेटवर्क्स आपस में communicate नही कर पाएंगें।
  2. इसमे केबल लगाने की लागत ज्यादा होती है।
  3. Back Bone line या Back Bone cable के खराब होने या टूट जाने पर पूरा खण्ड (segment) ही रुक जाता है।
  4. अन्य टोपोलॉजी की अपेक्षा इसमें तार बिछाना तथा इसे configure करना कठिन होता है।
  5. लागत ज्यादा लगती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!