Specification of PC – पीसी की विशिष्टता

स्पेसिफिकेशन, पर्सनल कंप्यूटर के technical characteristics एवं फीचर्स को प्रदर्शित करता है। यह पीसी के क्षमताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करता है, जिसकी वजह से यूजर को कंप्यूटर के परफॉर्मेंस एवं क्षमता के संबंध में समझने में आसानी होती है।

प्रत्येक पीसी का स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हो सकता है पर कुछ कॉमन कंपोनेंट है जिन्हें हम मुख्य तौर पर पीसी के स्पेसिफिकेशन के रूप में मानते हैं –

  • Processor (CPU) – Computer के processing क्षमता को निर्धारित करता है।
  • Memory (RAM) – अस्थायी मेमोरी – Programs एवं Processes को run एवं execute करने के लिए। RAM की क्षमता multi-tasking को allow एवं निर्धारित करती है।
  • Storage – स्थायी मेमारी – HDD अथवा SSD एवं अन्य द्वितीयक मेमोरी की क्षमता, जोकि data को स्थायी तौर पर store करने के लिए allow करती है।
  • Video Card/ Graphics Card (GPU) – ग्रॉफिकल टास्क को परफॉर्म करने के लिए।
  • Motherboard – प्लास्टिक का बना सर्किट बोर्ड, जो कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेंट्स एवं पेरीफेरल को कनेक्ट करता है।
  • Power Supply Unit (PSU) – कंप्यूटर के कॉम्पोनेंट्स को पावर (विद्युत) सप्लाई करने के लिए।
  • Cooling system (fan) – कंप्यूटर को overheat से बचाने के लिए।
  • Operating System (OS) – ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार व संस्करण बताता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो सभी hardware को मैनेज करता है एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने की अनुमति प्रदान करता है।

  • Port एवं Jack – USB Port, HDMI Port, Memory card reader, monitor port, power socket, audio jack आदि का प्रयोग अन्य Peripheral devices को connect करने के लिए।
  • NIC (Network Interface Card) – कंप्यूटर को नेटवर्क में कनेक्ट करने के लिए allow करता है।
  • Sound card – साउंड को सुनने के लिए।
  • Size (Dimensions) – कम्प्यूटर का size व weight बताता है।
  • Pre-installed software – कंप्यूटर खरीदने पर, पहले से ही इन्स्टॉल फ्री सॉफ्टवेयर्स।
  • Warranty/ Guarantee – निर्माता (manufacturer) के द्वारा computer के लिए प्रदान की जाने वाली Warranty/ Guarantee. (सामान्यत: 1 से 3 साल तक)
  • Size and quality of Monitor – मॉनिटर का आकार व उसकी qualities जैसे कि – HD/Non HD/ Full HD, Resolution आदि के बारे में जानकारी।
  • Color – PC के रंग को बताता है।
  • Network connectivity का प्रकार – Wired (Ethernet) एवं Wireless (wifi) में से एक या दोनों की सुविधा।
  • Price and discount – PC की कीमत व डिसकाउन्ट की जानकारी।
  • Model – PC का specific model name बताता है।
  • Brand name – निर्माता (manufacturer- कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनी) का नाम बताता है।

कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन को देखकर ही buyer यह निर्धारित करता है कि, उसे कौन सा कंप्यूटर खरीदना चाहिए।


Difference between Computer’s Configuration and Computer’s Specifications

कम्प्यूटर के कॉन्फिगरेशन  एवं स्पेसिफिकेशन में अन्तर

कम्प्यूटर के कॉन्फिगरेशन एवं स्पेसिफिकेशन, सामान्यत: ये दोनों शब्द interchangeably हैं और इन दोनों terms का उपयोग computer की विशेषता, उसके गुण बताने के लिए किया जाता है, पर इन दोनों के मध्य बहुत ही बारीक अन्तर है, जो निम्नलिखत है –

Computer’s Configuration (Configuration of PC) –

कंप्यूटर का कॉन्फिगरेशन, कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर कंपोनेंट्स का सेटअप अथवा arrangement है।

कंफीग्रेशन एक डायनेमिक प्रक्रिया है, जिसमें यूजर की विशिष्ट आवश्यकताओं एवं पसंद के आधार पर कंप्यूटर को कस्टॅमाइज किया जा सकता है। जैसे सीपीयू का प्रकार एवं क्षमता, RAM एवं स्टोरेज डिवाइसेज (HDD,SSD) की मात्रा और जरूरत के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आदि का installation एवं setting यूजर के बताए अनुसार कंप्यूटर में किया जा सकता है।

 

Computer’s Specifications (Specification of PC) –

कंप्यूटर का स्पेसिफिकेशन, कंप्यूटर सिस्टम के technical characteristics एवं फीचर्स का विस्तृत वर्णन है।

यह यूजर को कंप्यूटर के हार्डवेयर कंपोनेंट जैसे कि – प्रोसेसर, मेमोरी, स्टोरेज, ग्रैफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड, NIC आदि के प्रकार व क्षमता एवं कम्प्यूटर में इन्स्टॉल हुए OS व अन्य Application software के नाम, संस्करण आदि की जानकारी प्रदान करता है।

कंप्यूटर स्पेसिफिकेशन, स्टैटिक होता है यह केवल कंप्यूटर सिस्टम की capabilities व limitations  को प्रदर्शित करता है।

यूजर द्वारा, कंप्यूटर सिस्टम को अपनी आवश्यकता के आधार पर कॉन्फ़िगर करवा लेने के बाद, उसके features व characteristics, स्पेसिफिकेशन बन जाते हैं। कंप्यूटर का कॉन्फिगरेशन परिवर्तित होने पर उसका स्पेसिफिकेशन स्वत: ही परिवर्तित हो जाता है।


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!