एक LAN (Local Area Network) निर्माण के लिए आवश्यक hardware एवं software

एक कार्यालय में LAN निर्माण के लिए जरूरी hardware एवं software

एक LAN के निर्माण के लिए कम से कम मुख्यत: निम्नलिखित hardware एवं software की आवश्यकता होती है –

हार्डवेयर

1. दो या दो से अधिक कंप्यूटर

2. उन कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए कम्युनिकेशन मीडिया

  1. जैसे – Guided Media (तार वाले संचार माध्यम) – Twisted pair cable, co-axial cable, fiber optic cable
  2. Unguided Media (तार रहित संचार माध्यम) – micro wave, radio wave, infrared, light wave, satellite link आदि।

3. NIC (Network Interface Card) – नेटवर्क से जुड़ने वाले प्रत्येक कंप्यूटर एवं अन्य डिवाइसों में NIC का होना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्ड के द्वारा ही प्रत्येक डिवाइस नेटवर्किंग में भाग लेने में सक्षम हो पाती है।

NIC को network card या LAN card भी कहते हैं। यह wired networking के लिए Ethernet LAN card एवं wireless networking के लिए wi-fi LAN adapter के रूप में उपलब्ध है।

 

सॉफ्टवेयर

1. Operating System (OS) – ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए।

यदि LAN का प्रकार क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क है तो, सर्वर कंप्यूटर पर सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करते हैं। जैसे – Windows Server Editions (Windows sever 2016, 2019, 2022 आदि।

एवं क्लाइंट कंप्यूटर में windows के क्लाइंट ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – Windows XP, 7, 8, 8.1, 10, 11 को इंस्टॉल करते हैं।

और सभी client computers को कम्युनिकेशन मीडिया के माध्यम से सर्वर कंप्यूटर से जोड़ दिया जाता है। client computers के रिक्वेस्ट करने पर सर्वर उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाऍं (services) जैसे – file sharing, printing, email, internet service, database service आदि प्रदान करता है।

सर्वर कंप्यूटर एक शक्तिशाली कंप्यूटर होता है एवं समस्त क्लाइंट कंप्यूटर को मैनेज व कंट्रोल करता है।

क्लाइंट-सर्वर लोकल एरिया नेटवर्क में client computers को सर्वर कंप्यूटर से जोड़ने के लिए समान्यत: नेटवर्किंग डिवाइस के रूप में स्विच (switch) का प्रयोग किया जाता है।

लेकिन यदि LAN का प्रकार Peer to Peer network  है तो LAN से जुड़ने वाले प्रत्येक कंप्यूटर में एक समान ऑपरेटिंग सिस्टम सामान्यत: क्लाइंट ऑपरेटिंग सिस्टम ही होता है।

2. Protocol – एक LAN निर्माण में, TCP/IP प्रोटोकोल का प्रयोग करना उत्तम है।

TCP/IP प्रोटोकोल, कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को आपस में डेटा को आदान प्रदान करने की परमिशन देता है।

यह प्रोटोकॉल दो भिन्न प्रकार के नेटवर्कों से जुड़े हुए computers को भी आपस में संचार करने के लिए allow करता है। जैसे – LAN व WAN (Internet). ये दोनों भिन्न प्रकार के नेटवर्क आपस में जुड़कर TCP/IP के माध्यम से संचार कर सकते हैं।


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!