Facts about Computer and IT in Hindi – कम्प्यू्टर एवं आईटी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

1 – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना 

4 अप्रैल 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलेन ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की थी, जो आज तक की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी है।

इसी कंपनी द्वारा विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम – विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) है जो दुनिया भर में मशहूर है और विश्व के लगभग 90 % पर्सनल कंप्यूटरों में उपयोग किया जा रहा है।

2 – गूगल का जन्म – Birth date of Google

Google आज के समय का दुनिया का सबसे बड़ा Internet Search engine है जिसकी निर्माण 27/09/1998 में दो छात्रों – लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा किया गया था। ये दोनो छात्र कैलीफोर्निया के Stanford University से Phd कर रहे थे।

Google का Headquarter – California – US में है। और domain name – www.google.com है जो कि 15 September 1997 को रजिस्टर किया गया और इसे company के तौर पर officially –  4 September 1998 में शुरू किया। गया।

  • लैरी पेज का पूरा नाम – Lawrence Edward Page
  • सर्गेई ब्रिन का पूरा नाम – Sergey Mikhailovich Brin

Leave a Comment

error: Content is protected !!