Communication Media क्या है एवं इनके प्रकार
ट्रांसमिशन मीडिया का प्रयोग नेटवर्क में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक कंप्यूटर को आपस में जोड़कर उनके मध्य data को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है, जिसकी वजह से उस नेटवर्क से जुड़े सभी computers सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सक्षम हो पाते हैं।
एक computer से दूसरे अन्य किसी भी प्रकार के computer तक डेटा को send/receive अथवा share करने के लिए उन कम्प्यूटरों का आपस में किसी माध्यम द्वारा जुड़ा होना अति आवश्यक है। computers को आपस में link (connect) करने के लिए जिन माध्यमों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें ही communication media कहते हैं।