“जानिए Windows OS क्या है, इसके विभिन्न संस्करण, विशेषताएँ और इसका उपयोग आदि। Windows ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी हिंदी में।”
Windows OS
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विकसित किया गया एक closed source एवं GUI (Graphical User Interface) वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और पॉल एलन (Bill Gates और Paul Allen) हैं।
Microsoft Corporation की website का URL – microsoft.com
20 नवंबर 1985 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण Windows 1.0 लॉन्च किया, जोकि PC (पर्सनल कंप्यूटर) के लिए था।
Windows 1.0 का नाम, पहले इंटरफेस मैनेजर था परंतु माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मार्केटिंग हेड रॉलैंड हैन्सन (Rawland Hanson) ने सुझाव दिया कि माइक्रोसॉफ्ट के इस प्रथम GUI ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम windows होना चाहिए और कंपनी मान गई, फिर Windows 1.0 के नाम से पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस, ऑपरेटिंग सिस्टम नवंबर 1985 में रिलीज किया गया।
पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का यह पहला संस्करण पूर्ण रूप से सफल नहीं हुआ, इसमें कुछ कमियां थीं। यह DOS का improved version (सुधार हुआ रूप) था, जो ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता था एवं जिसे mouse के साथ interact किया जा सकता था।
Windows OS का दूसरा संस्करण Windows 2.0 – 9 दिसंबर 1987 को लांच किया गया, जिसमें Windows 1.0 की कमियों को दूर किया गया था और यह 1.0 से ज्यादा लोकप्रिय हुआ।
इस संस्करण के साथ desktop, icons, keyboard shortcuts आदि की सुविधा प्रदान की गई। पर इसके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण MS Word और MS Excel को इस संस्करण के साथ शामिल करना था, जो यूजर को बहुत पसंद आया।
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने Personal computer (PC) के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कई versions (संस्करण ) लॉन्च किये।
प्रत्येक संस्करण (versions) पिछले संस्करण से ज्यादा शक्तिशाली, यूजर फ्रेंडली और सुविधाओं से सुसज्जित थे। प्रत्येक नए संस्करण के साथ नए-नए application software, यूटिलिटीज और फीचर्स जैसे – Paint tool, MS-PowerPoint, MS-Access, Outlook (email software), Publisher, Edge Browser, Internet Explorer, Windows Explorer (file and folder management program), Plug and Play Hardware, Networking features, 32/64 bit Operating System, Start Menu, Taskbar, Multiple Windows support at the same time, Multitasking, Cortana (virtual assistant), Attractive Desktop, Windows Store, लगातार improve होती गई Accessories, System Tool, Remote Desktop Connection, AI Tools आदि जुड़ते गए और यह विश्व का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया।
Meaning of Windows OS
एक आयताकार बॉक्स जिसमें सारे प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर खुलते हैं विंडो (Window) कहलाता है एवं कई window का समुच्चय (set of windows) Windows कहलाता है, इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम हुआ Windows OS.
इन Windows को मिनिमाइज किया जा सकता है मैक्सिमाइज किया जा सकता है और mouse की सहायता से कंप्यूटर स्क्रीन में कहीं भी drag & drop (move) किया जा सकता है। यूजर अपने कार्य इन्हीं Windows के अंदर परफॉर्म करवाता है।
Market Share of Windows OS
2023 की रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर विश्व के लगभग 70 प्रतिशत पर्सनल कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग हो रहा है।
2023 के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम का औसत मार्केट शेयर (PC के लिए) –
2023 के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम का औसत मार्केट शेयर डेस्कटॉप पीसी के लिए |
Windows OS के कुछ प्रमुख संस्करण
Windows OS के कुछ प्रमुख संस्करण निम्नलिखित हैं-
Name | Release Year |
Windows 95 | 1995 |
Windows 98 | 1998 |
Windows ME (Millennium edition) | 2000 |
Windows XP | 2001 |
Windows Vista | 2007 |
Windows – 7 | 2009 |
Windows – 8 | 2012 |
Windows – 8.1 | 2013 |
Windows – 10 | 2015 |
Windows – 11 | 2021 |
Family of Windows OS
Microsoft corporation ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को दो श्रेणियां में लॉन्च किया –
Windows 9x Family | Windows NT Family |
Windows 95 | Windows NT 3.1 (Workstation and Server) |
Windows 98 | Windows NT 3.5 (Workstation and Server) |
Windows 98 Second Edition | Windows NT 3.51 (Workstation and Server) |
Windows ME (Millennium edition) | Windows NT 4 (Workstation and Server) |
Windows NT 2000 (Professional and Server) | |
Windows XP (Home and Professional) | |
Windows 7, 8, 8.1, 10, 11 |
“9x” 1990 के दशक के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी किये गये Windows ऑपरेटिंग सिस्टम की श्रृंखला को संदर्भित करता है एवं NT का मतलब New Technology है।
Windows XP
XP = eXperience – अनुभव
Windows XP, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत ही लोकप्रिय संस्करण है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा अक्टूबर 2001 में लॉन्च किया गया।
यहां XP का मतलब eXperience (अनुभव) से है।
विंडोज XP, Windows NT (New Technology) श्रेणी का ऑपरेटिंग सिस्टम है। Advanced features के साथ user friendly, GUI प्रदान करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें कार्य करना बहुत ही आसान है।
Windows XP के संस्करण
Different edition of Windows XP –
शुरुआत में विंडोज XP, को दो संस्करण के साथ लांच किया गया था –
- Windows XP Home
- Windows XP Professional
Windows XP Home
Windows XP Home, में सीमित फीचर्स थे, और ये घरों में उपयोग होने वाले desktop computer के लिए बनाया गया था। जिसकी कीमत भी कम रखी गई थी। इसमें कई फीचर्स जैसे – रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन, फाइल इंक्रिप्शन आदि की सुविधा नहीं थी और यह एक ही प्रोसेसर को सपोर्ट करता था।
Windows XP Professional
Windows XP Professional, एडवांस फीचर्स से लैस था। यह Windows XP Home से ज्यादा शक्तिशाली है और इसकी कीमत भी ज्यादा है। व्यवसायों में उपयोग होने वाले डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप आदि को ध्यान में रखकर बनाया गया था। रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन, एडवांस नेटवर्किंग फीचर्स, फाइल इंक्रिप्शन, two processor support अर्थात multi-processing आदि की सुविधा प्रदान करता है।
Windows XP का प्रोफेशनल एडिशन ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Windows XP के अन्य editions
- Windows XP Starter edition
- Windows XP Media center edition
- Windows XP 64-bit edition
- Windows XP Embedded
Windows XP Embedded
Windows XP का यह edition – Windows XP Embedded अथवा Windows XPe कहा जाता है। और यह Embedded devices और machines में प्रयोग किया जाता है, जैसेकि कई बैंक के ATM में, औद्योगिक रोबोट्स में तथा TV set-top box में।
Embedded devices का मतलब – जिस device के hardware में software अन्तर्निहित (Embedded) होता है अर्थात निश्चित कार्य के साथ software को पहले से ही हार्डवेयर में fix कर दिया जाता है।
वर्तमान समय में भी कई banks के ATM में Windows XP OS का ही प्रयोग किया जा रहा है।
Features of Windows XP – विंडोज़ एक्सपी के गुण / विशेषताऍं
Windows XP, Windows OS के सबसे अच्छे संस्करणों में से एक है, जो कि काफी लोकप्रिय है। कार्य करने व विद्यार्थियों के सीखने के लिए काफी सरल व आसन वातावरण उपलब्ध कराता है। यह पूर्ण रूपेण GUI प्रदान करता है, जिसमें यूजर को आकर्षक डेस्कटॉप मिलता है और desktop में प्रोग्राम्स के छोटे-छोटे icons, start button (start menu), taskbar और taskbar में भी programs के icons होते हैं, जिन्हें Quick launch कहते हैं।
ये सभी ग्राफिकल फॉर्म में होते हैं जिनको यूजर माउस के द्वारा click करके प्रोग्राम में इंटर कर सकता है।
साथ ही यह एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है और मल्टीपल यूजर-अकाउंट की सुविधा, पासवर्ड इंक्रिप्शन के साथ प्रदान करता है।
यूजर को advance level का कस्टॅमाइजेशन भी प्रदान करता है जिसके द्वारा यूजर, सम्पूर्ण कंप्यूटर की सेटिंग अपने अनुसार कर सकते हैं।
विंडोज एक्सपी की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
1. Windows XP सीखने व कार्य करने में सरल है (Windows XP is easier to learn and work)
Windows XP शुरुआत में कंप्यूटर सीखने वालों के लिए बहुत ही आसान है, इसके द्वारा प्रदान किया जाने वाला यूजर फ्रेंडली GUI वातावरण इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत ही सरल बना देता है।
GUI = मतलब इसमें सारे options चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किए गए हैं तथा चित्र के नीचे text द्वारा उनके बारे में लिखा भी होता है।
Start menu पर click करते ही user के सामने समस्त प्रोग्रामों की सूची होती है। icons पर माउस द्वारा डबल क्लिक करके प्रोग्राम्स में इंटर किया जा सकता है।
कंट्रोल पैनल में कंप्यूटर की सेटिंग के ऑप्शंस होते हैं। टास्कबार पर राइट साइड – टाइम, डेट, इन्टरनेट कनेक्शन, स्पीकर आदि को सेट करने के विकल्प होते हैं। इसी तरह की अलग-अलग आसान सुविधा होने के कारण, सीखने वाला जल्द ही कंप्यूटर चलाना सीख जाता है।
चूँकि यह ऑपरेटिंग सिस्टम आसान वातावरण उपलब्ध कराता है तो इसमें कार्य करना भी बड़ा सरल हो जाता है।
2. Plug and Play Hardware
विंडोज़ एक्सपी में, प्लग एंड प्ले (PnP) उस तकनीक को संदर्भित करता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम को उपयोगकर्ता से मैन्युअल हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना, कंप्यूटर से जुड़े हार्डवेयर उपकरणों का automatically पता लगाने और कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है। जब आप किसी नए हार्डवेयर डिवाइस, जैसे यूएसबी ड्राइव, प्रिंटर, या कीबोर्ड को प्लग-इन करते हैं, तो Windows XP स्वचालित रूप से डिवाइस को पहचान लेता है और इसके उपयोग को सक्षम बनाने के लिए आवश्यक ड्राइवरों और सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करता है।
USB से connect होने वाले devices जैसेकि – external memory (pen drive, external HDD/SSD), printer, scanner, keyboard, mouse, speaker एवं monitor आदि।
3. Attractive Desktop
विंडोज एक्सपी में, User, डेस्कटॉप को कस्टॅमाइज करके अपने अनुसार आकर्षक और उपयोगी बना सकता है।
4. Multiple User Account
Windows XP, एक ही कंप्यूटर सिस्टम के लिए multiple यूजर-अकाउंट को सपोर्ट करता है अर्थात यह एक कंप्यूटर को कई यूजर्स के साथ शेयर करने की अनुमति देता है।
प्रत्येक यूजर अपना अकाउंट बनाकर उसे पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं, अपने अनुसार डेस्कटॉप बना सकते हैं, फाइल व फोल्डर आदि को क्रिएट कर save, rename, move, delete आदि कर सकते हैं, इंटरनेट पर कार्य कर सकते हैं।
यूजर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में switch user option द्वारा जा सकते हैं, इसके लिए कंप्यूटर को log out (log off) करने की जरूरत नहीं होती है।
प्रत्येक यूजर केवल अपनी ही files folders, programs, आदि को देख सकते हैं दूसरे यूजर्स के नही।
5. Full multi-tasking OS –
विंडोज एक्सपी यूजर को एक साथ कई प्रोग्राम्स में कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है।
6. USB (Universal Serial Bus) –
Windows XP की USB सुविधा की वजह से, यूजर बिना कंप्यूटर को restart या logout किये ही USB वाली डिवाइस जैसेकि – प्रिंटर, स्कैनर, कैमरा, कीबोर्ड, माउस आदि को कनेक्ट या डिस्कनेक्ट कर सकता है।
7. Compatibility with old program
विंडोज एक्सपी, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करण व MS DOS के लिए बनाए गए प्रोग्राम्स को भी चलाने की अनुमति प्रदान करता है।
8. Internet Explorer 6
विंडोज एक्सपी के साथ, वेब ब्राउज़र के रूप में इंटरनेट एक्सप्लोरर-6 को प्रदान किया गया है जिसमें कई विशेषताएं शामिल हैं,जैसे – ब्राउजिंग की स्पीड तेज होना, URL टाइप करते समय suggestion देना, ब्राउजिंग हिस्ट्री रखना आदि। जिसकी वजह से यूजर के लिए इंटरनेट में कार्य करना आसान हो गया।
9. Long file name capacity
विंडोज एक्सपी में यूजर file का नाम 255 characters तक रख सकता है।
इन characters में letters, numbers, space, and special characters भी शामिल हैं।
पर reserved characters जैसेकि \ / : “ | * ? <> को file name में नही उपयोग किया जा सकता है।
10. Remote Desktop Connection (RDC)
Windows XP Professional के इस technology द्वारा user इन्टरनेट की मदद से, दूसरे लोकेशन में स्थित computer को अपने computer से connect करके access कर सकता है।
इस तकनीक द्वारा दूर स्थित computer के साथ connection स्थापित करके इस तरह कार्य किया जा सकता है जैसे कि हम उस कंप्यूटर के सामने बैठकर कार्य कर रहे हैं।
RDC को रिमोट एक्सेस के नाम से भी जाना जाता है।
इस तकनीक का उपयोग सामान्यत: फाइल एक्सेस करने में, सॉफ्टवेयर का उपयोग करने में, दूर से टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त करने के लिए या प्रदान करने के लिए (remote assistance) आदि कार्यों के लिए किया जा सकता है।
कस्टमर केयर सपोर्ट वाली टीम, अक्सर यूजर के कंप्यूटर को रीमोटली एक्सेस करके सॉफ्टवेयर या टेक्निकल प्रॉब्लम को सॉल्व करती है।
11. Multiple display support
विंडोज एक्सपी के साथ, यूजर एक ही कंप्यूटर में कई मॉनिटर को जोड़ सकता है।
12. Power management –
पावर मैनेजमेंट के अंतर्गत विंडोज एक्सपी, बिजली की खपत को मैनेज व कंट्रोल करने के फीचर्स प्रदान करता है। जैसे –
- Sleep Mode
- Standby Mode
- Hibernate
- Adjustable sleep timers
- Power meter आदि।
13. System Restore
यह विंडोज एक्सपी द्वारा प्रदान किया जाने वाला सिस्टम रिकवरी टूल है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर को पूर्व की स्थिति में लौटा सकते हैं, बिना पर्सनल डेटा व फाइल को परिवर्तित किये।
Start menu –> All Programs –> Accessories –> System Tools –> System Restore
14. Data Security
विंडोज एक्सपी द्वारा प्रदान किए जाने वाले EFS (Encrypting file system) द्वारा यूजर अपने files व folders को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित रख सकता है ताकि अनाधिकृत यूजर की, इन files व folders तक पहुंच संभव न हो सके।
15. Help – Help and Support
विंडो एक्सपी द्वारा प्रदान किया जाने वाला अति महत्वपूर्ण फीचर है – Help and Support,
जिसकी मदद से यूजर्स, windows XP OS से संबंधित जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह फीचर articles, tutorials और troubleshooting guides के द्वारा यूजर की सहायता करता है और समस्या को सॉल्व करने की कोशिश करता है।
Start menu –> Help and Support
16. Improved Windows Explorer – File, folder and drive management program
विंडोज एक्सप्लॉरर, Windows XP का File, folder and drive management program है, जोकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करणों से ज्यादा विकसित है, जिसकी सहायता से यूजर अपने कंप्यूटर की फाइल, फोल्डर व ड्राइव से संबंधित ऑपरेशन्स परफॉर्म कर सकता है।
17. Advance Networking facility
विंडोज एक्सपी की नेटवर्किंग कैपेसिटी advance level की है, जिसकी मदद से कई computers को आपस में कनेक्ट करके एक नेटवर्क तैयार किया जा सकता है और डेटा एवं रिसोर्सेस आदि को शेयर किया जा सकता है। इससे समय व धन की बचत होती है।
18. Wireless Networking Support
विंडोज एक्सपी द्वारा प्रदान की जाने वाली इस सुविधा द्वारा, नेटवर्किंग में कंप्यूटर व अन्य डिवाइस को आपस में wi-fi की मदद से बिना तार के भी कनेक्ट किया जा सकता है।
19. Windows Movie Maker
बेसिक वीडियो एडिटिंग एवं क्रिएटिंग सॉफ्टवेयर।
20. Improved start menu
विंडोज एक्सपी में प्रदान की जाने वाली start menu, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करण से ज्यादा उन्नत है, जोकि दो कॉलम में बँटी होती है। बायें कॉलम में कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट होती है तथा दायें कॉलम में सिस्टम के महत्वपूर्ण प्रोग्राम जैसे कि – my computer, my document, control panel और my network places को quick access करने के ऑप्शंस होते हैं।
स्टार्ट मेन्यू में नीचे की तरफ search bar होता है जिसका उपयोग – नाम या कोड टाइप करके फाइल, फोल्डर और प्रोग्राम को तुरंत प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा स्टार्ट मेन्यू में कंप्यूटर को बंद या रीस्टार्ट करने के ऑप्शन जैसेकि – log off, shut down, restart और switch users होते हैं।
ऊपर की तरफ यूजर का नाम और उसकी फोटो (अगर फोटो सेट की गई हो तो) होती है। यहां तक की Windows XP यूजर को यह भी सुविधा प्रदान करता है कि वह क्लासिक स्टार्ट मेन्यू (क्लासिक व्यू), जोकि windows OS के पुराने संस्करण जैसेकि Windows 95, 98 में होती थी उसको भी स्टार्ट मेन्यू के क्लासिक व्यू के ऑप्शन द्वारा सेलेक्ट कर सकता है।
21. Improved Games and Multimedia service
Windows XP, यूजर को high quality वाले video games खेलने की अनुमति देता है। यहॉं तक कि हम इस OS में MS DOS आधारित video games भी खेल सकते हैं।
22. Improved Control Panel
कंट्रोल पैनल, ऑपरेटिंग सिस्टम का वह प्रोग्राम होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर की सेटिंग की जाती है।
विंडोज एक्सपी, कंट्रोल पैनल के लिए दो व्यू प्रदान करता है पहला classic view व दूसरा category view.
क्लासिक व्यू, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करणों windows 98, 95 में भी उपयोग होता था, जबकि कैटेगरी व्यू Windows XP का नया फीचर है।
कंट्रोल पैनल के क्लासिक व्यू में प्रत्येक सेटिंग के लिए अलग-अलग icons बने होते हैं जबकि category view में settings उनके नेचर व फंक्शन के अनुसार कैटेगरीज में विभाजित रहती है, जैसे कि – Appearance and Themes अथवा Performance and Maintenance आदि।
Users अपनी सुविधा अनुसार क्लासिक व्यू अथवा कैटेगरी व्यू का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए कंट्रोल पैनल के विंडो में switch to classic view और switch to category view के ऑप्शन दिए होते हैं।
23. Improved Taskbar
विंडोज एक्सपी द्वारा प्रदान किया जाने वाला टास्कबार, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करणों से ज्यादा उन्नत, यूजर फ्रेंडली, और कई नए फीचर्स से युक्त है, जिसमें quick launch, taskbar locking, taskbar scrolling, taskbar grouping, system tray (notification area), start button, show desktop button आदि फीचर्स शामिल हैं।
यूजर, टास्कबार की साइज व पोजीशन की सेटिंग भी कर सकता है। इसके साथ ही taskbar को hide करने के लिए auto hide की सेटिंग भी दी गई है जिसको सेट करने पर टास्कबार हाइड हो जाता है अर्थात छुप जाता है, लेकिन जब माउस के pointer को डेस्कटॉप स्क्रीन में नीचे की तरफ जहां टास्कबार होता है, ले जाएंगे तो टास्कबार appear हो जाएगा।