Data Communication (डेटा संचार) क्या है?
दो या दो से अधिक व्यक्तियों /computers /devices के मध्य data अथवा सूचना का आदान-प्रदान कम्युनिकेशन कहलाता है। एक कंप्यूटर से दूसरे अन्य computers में डेटा भेजने या प्राप्त करने के लिए उन सभी computers का आपस में किसी न किसी माध्यम से जुड़ा होना अत्यंत आवश्यक है और यही माध्यम कम्युनिकेशन मीडिया कहलाता है।