Communication (संचार)
Data Communication (डेटा संचार)
दो या दो से अधिक व्यक्तियों /computers /devices के मध्य data अथवा सूचना का आदान-प्रदान कम्युनिकेशन कहलाता है।
कंप्यूटर से कोई भी रिजल्ट/आउटपुट प्राप्त करने के लिए उसे जो भी input/data/information आदि प्रदान किए जाते हैं वे सब data कहलाते हैं। ये डेटा – audio, video, image, text, graphics एवं विभिन्न format की files के रूप में हो सकते हैं।
वर्तमान समय में, विश्व के अलग-अलग स्थान में रखे हुए computers को आपस में जोड़कर, उनके मध्य data का आदान-प्रदान किया जा सकता है, अर्थात उनके मध्य कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सकता है।
एक कंप्यूटर से दूसरे अन्य computers में डेटा भेजने या प्राप्त करने के लिए उन सभी computers का आपस में किसी न किसी माध्यम से जुड़ा होना अत्यंत आवश्यक है और यही माध्यम कम्युनिकेशन मीडिया कहलाता है।
और जब computers एवं अन्य devices को आपस में कम्युनिकेशन मीडिया के द्वारा जोड़ दिया जाता है तो वह कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है।
और एक नेटवर्क से जुड़े हुए सारे कंप्यूटर आपस में डेटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं। और रिसोर्सेस को भी साझा कर सकते हैं।
चूँकि communication media के माध्यम से ही data का संचार (transmission) होता है इसलिए इसे transmission media अथवा transmission channel भी कहते हैं।
Communication media तार (wire) के रूप में हो सकती है और बिना तार (wireless) भी हो सकती है।
किसी data को नेटवर्क में एक node/computer/device से दूसरे node/computer/device तक भेजने के लिए, data को signals अथवा wave के रूप में परिवर्तित करने की जरूरत होती है ताकि उनको किसी communication medium द्वारा ले जाया जा सके।
डेटा को सिग्नल के रूप में परिवर्तित करके भेजने की प्रक्रिया सिग्नल ट्रांसमिशन कहलाती है एवं सिग्नल को wired communication media द्वारा ट्रांसमिट किया जाता है। जबकि data को किसी wireless communication media (ताररहित संचार माध्यम) से भेजने के लिए उसे waves (तरंगों) के रूप में परिवर्तित करने की जरूरत होती है जिसे वेव ट्रांसमिशन कहतें हैं।
Purpose of data communication – डेटा संचार का उद्देश्य
- तीव्र गति से data एवं information का आदान-प्रदान।
- रिसोर्सेस जैसे कि – printer, storage devices, Internet connection आदि को विभिन्न computers एवं अन्य devices के साथ साझा करना।
- रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना, जिसकी मदद से अलग-अलग लोकेशन पर स्थित computer/server को दूर से ही access व control किया जा सकता है।
- Collaboration (सहकार्य) स्थापित करना। अर्थात कई users को real time में documents, projects एवं अन्य कार्यों पर एक साथ काम करने की अनुमति प्रदान करना, भले ही वे अलग-अलग स्थानों में पर स्थित हों।
- विडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों (participants) को real time में audio एवं video data को आदान-प्रदान करने की अनुमति देना। यह तकनीक विभिन्न लोगों को जो अलग-अलग स्थानों पर हैं उनकों एक-दूसरे को देखने की, बातचीत करने की, सूचना आदान-प्रदान करने की, एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करती है। विडियो कान्फ्रेन्सिंग सॉफ्टवेयर के उदाहरण – Zoom, Microsoft Teams, Skype, Google Meet आदि।
Use of Communication and IT
Communication एवं उसके साथ IT का मुख्य उपयोग यह है कि IT द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की आधुनिक एवं कार्य में कुशल डिवाइसों/मशीनों का इस्तेमाल करके डेटा कम्युनिकेशन के कार्य को त्रुटि रहित, बहुत ही कम समय में, कम खर्चे में, एवं तीव्र गति से पूरा करना।
डेटा कम्युनिकेशन का मुख्य उपयोग तो आपस में कम्युनिकेशन मीडिया द्वारा जुड़े दो या दो से अधिक कंप्यूटर एवं अन्य डिवाइसों के बीच विभिन्न प्रकार के data का स्थानांतरण है। data के स्थानांतरण (आदान-प्रदान) का तरीका जरूर भिन्न-भिन्न हो सकता है।
जैसे –
- कम समय व कम कर खर्च में विभिन्न वेबसाइट्स से विशाल data एवं सूचनाओं को एक्सेस करके जानकारी प्राप्त करना।
- रिसोर्स शेयरिंग
- विभिन्न विषयों पर दुनिया के लोगों के विचार जानना एवं अपने विचारों को उनके बीच साझा करना।
- ई-कॉमर्स, ई बैंकिंग आदि का लाभ लेना।
- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन प्लेटफार्म का उपयोग देश विदेश के लोगों से जुड़ने, बात करने एवं एक दूसरे के साथ कोलैबोरेट करने में किया जा रहा है।
- Digital एवं Analog data के स्थानान्तरण में।
- Software/Image/Audio/Video आदि को download करने में।
- Tele conferencing एवं Video conferencing करने के लिए।
- रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन स्थापित करने में।
- चैटिंग/email/messaging आदि सेवाओं का लाभ लेने के लिए आदि।
- इसके अलावा भी communication एवं IT का उपयोग दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किया जा रहा है।