All Post

Windows OS क्या है – What is Windows OS

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विकसित किया गया एक closed source एवं GUI (Graphical User Interface) वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और पॉल एलन (Bill Gates और Paul Allen) हैं।
Microsoft Corporation की website का URL – microsoft.com
20 नवंबर 1985 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण Windows 1.0 लॉन्च किया, जोकि PC (पर्सनल कंप्यूटर) के लिए था।

बायोस (BIOS) प्रोग्राम क्या होता है – What is BIOS

BIOS का पूरा नाम – Basic Input Output System (बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम है), जो कंप्यूटर के चालू होने के लिए इंस्ट्रक्शंस को संग्रहित करके रखता है। अर्थात कंप्यूटर की बूटिंग प्रक्रिया BIOS program में लिखे हुए निर्देशों के द्वारा ही होती है।

निमोनिक कोड (Mnemonic Code)

निमोनिक कोड (Mnemonic Code) कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में प्रयोग होने वाला एक संक्षिप्त और याद रखने में आसान कोड होता है, जिसका उपयोग मशीन को इंस्ट्रक्शन देने के…

Video Standards क्या है – What is Video Standards in Hindi

वीडियो स्टैण्डर्ड = set of rules and guidelines that dictate how video signals should be transmitted and displayed.
Video Standard, नियमों का समूह है जो यह परिभाषित करता है कि video signals कैसे encode, transmit एवं display किये जाने चाहिये।

पर्सनल कंप्यूटर क्या है – What is Personal Computer (PC)

पर्सनल कंप्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए बनाया गया एक मल्टीपरपज कंप्यूटर है। आकर में छोटा, वजन में हल्का, उपयोग में आसान और कीमत भी इसकी कम होती है। इनको एक जगह से दूसरे जगह ले जाना संभव होता है। इन कंप्यूटर का निर्माण माइक्रोप्रोसेसर की मदद से किया जाता है इसी कारण से ये कंप्यूटर, माइक्रो कंप्यूटर भी कहे जाते हैं। एक छोटी सी चिप में संपूर्ण CPU (माइक्रोप्रोसेसर) फिट कर दिया जाता है।

कंप्यूटर की विशेषताएँ एवं क्षमताएँ – Characteristics and Capabilities of Computer

Speed (गति) –
कंप्यूटर अत्यधिक तीव्र गति से कार्य करता है। यह लाखों गणनाएं प्रति सेकंड में पूरा कर लेता है। मनुष्य को जो कार्य करने में कई सप्ताह या कई महीने लग जाते हैं, कंप्यूटर की सहायता से वह कार्य केवल कुछ ही सेकंडों में पूरा कर लिया जाता है, जिससे समय की अत्यंत बचत होती है।

1 2 15
error: Content is protected !!