ARC Net क्या है – What is ARC Net – आर्कनेट क्या है – ARC NET Protocol

ARCNET – आर्कनेट

Full form of ARC Net

ARC Net का पूरा नाम Attached Resource Computer Network है।

ARC Net क्या है? | ARC Net Kya Hai?

यह  LAN (Local Area Network) के लिए एक कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल है। जिसको 1977 में डाटा प्वाइन्ट कॉरपोरेशन के इंजीनियर जॉन मर्फी (John Murphy) द्वारा विकसित किया गया था। इसके बाद 1983 में इसे कमर्शियली प्रयोग किया जाने लगा।

आर्कनेट को ANSI 878.1 स्टैण्डर्ड के द्वारा परिभाषित किया गया था।

(ANSI- American National Standards Institute)

ARC Net का उपयोग | Use of ARC Net

यह एक साधारण, flexible (लचीला) तथा किफायती नेटवर्किंग आर्किटेक्चर है जिसे कम दूरी वाले छोटे नेटवर्क – लैन के लिए प्रयोग किया जाता है।

यह एक ऐसा पहला LAN Protocol था जो व्यापक रूप माइक्रो कम्प्यूटर्स के लिए था।

Data ट्रांसमिट करने की इसकी speed – 2.5 mbps तक होती है।

ARC Net, टोकन पासिंग विधि (Token passing method) का प्रयोग LAN से जुड़े हुए सभी computers के मध्य data के आदान-प्रदान के लिए करता है। और communication media के रूप में Co-axial cable, Twisted pair cable या Fiber optic cable का प्रयोग करता है।

आर्कनेट कार्ड क्या है – What is ARC Net Card

ARC Net Card एक NIC (Network Interface Card) अथवा एक लैन एडाप्टर (LAN adapter) है। चूँकि इसका फिजिकल आस्तित्व होता है अत: यह computer network का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर भी है।

यह  नेटवर्क से जुड़े हुए सभी computers के मध्य data को आदान-प्रदान करने यानी कि संचार स्थापित करने में सक्षम बनाता है।

LAN स्थापित करने के लिए नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी nodes (कम्प्यूटर्स व डिवाइसेस) में इस कार्ड को install किया जाता है, इसके पश्चात सभी nodes को आपस में communication media के माध्यम से connect किया जाता है। ताकि सभी  nodes आर्कनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग कर communication media के द्वारा आपस में  data का संचार कर सकें।

आर्कनेट कार्ड में configurable switches होती हैं, ये switches प्रत्येक nodes के नम्बर अर्थात आईपी ऐड्रेस (IP Address) की पहचान करतीं हैं।

Note – नेटवर्क से जुड़े हुए सभी डिवाइसेस जैसे कि कम्प्यूटर्स, प्रिन्टर्स, स्कैनर, स्टोरेज डिवाइस आदि को नोड कहते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!