Software की जरूरत क्यों होती है? – Need of Software

Need of Software

मॉडर्न कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हमें निम्नलिखित कारणों से सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है –

 

Automation

बार-बार किए जाने वाले कार्यों (repetitive task) को स्वचालित (automate) करने के लिए सॉफ्टवेयर को डिजाइन व उपयोग किया जाता है, जिससे efficiency बढ़ती है और समय व धन की बचत होती है साथ ही गलती होने की संभावना भी कम होती है।

उदाहरण – Business Process Automation, जहॉं software की मदद से विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि – finance, human resources एवं Customer service (customer care services) आदि प्रकार के routine tasks का automations कर दिया जाता है।

जैसे customer care service के लिए automatic recorded voice system आदि।

 

Data Management

DBMS (Data base management system) सॉफ्टवेयर का उपयोग data के creation, organization, storage, retrieval एवं manipulation आदि के लिए किया जाता है।

उदाहरण – MySQL, Microsoft SQL, Server, Oracle, Mango DM, MS Access आदि।

 

Communication

कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से ही हम लोगों से वैश्विक स्तर पर विभिन्न माध्यमों द्वारा संचार करने में सक्षम हुए हैं यह कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर हमें ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट आदि तरह के संचार करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Email Services जैसे Gmail, Outlook, yahoo mail आदि।

Messaging Apps जैसे – WhatsApp, Facebook messenger, Telegram, Signal, SMS (Short Message Services)

Video Collaboration (Video Conferencing) Softwares जैसे – Google Meet, Skype, Zoom, Microsoft Teems, AltspaceVR आदि।

 

Entertainment

Video games, multimedia content (जैसे – songs, movies), streaming services आदि के द्वारा software हमें मनोरन्जन प्रदान करते हैं।

उदाहरण – video game software, Music and video streaming platform जैसे –YouTube, Amazon Prime video, Disney+ आदि।

और Virtual reality application software जैसे कि – Beat saber, Tilt Brush, Rec Room आदि।

 

Education and learning

एजुकेशनल सॉफ्टवेयर का उपयोग – कुछ सीखने के लिए, रिसर्च करने के लिए, आदि कार्यों के लिए किया जा रहा है।

ये सॉफ्टवेयर Students, Learners, Teachers, Researchers एवं Institutions आदि के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स/ ऑप्शंस उपलब्ध करवाते हैं ताकि ये सभी तरह के लोग अपना कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।

उदाहरण – E-learning platforms, virtual classroom, Online courses for different  subjects जैसे – Music, English, biology आदि।

इसके अलावा interactive educational games, simulations for science experiments आदि।

 

Getting Information/ News – सूचना/समाचार प्राप्त करने के लिए

वेब ब्राउज़र और सर्च इंजंंन जैसे सॉफ्टवेयर, हमें सभी तरह की सूचना/ न्यूज़ आदि बड़े पैमाने पर व तुरंत प्राप्त करने में सहायता करते हैं। इन software की मदद से हमें अपनी जरूरत की Information बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

उदाहरण – Web browser – Google Chrome, Microsoft Internet Explorer, Mozilla Firefox, Brave आदि।

 

Business operation

Accounting, Inventory Management, CRM (Customer Relationship Management), HRM (Human Resource Management), Financial calculation, R&D (Research And Development), Budgeting, Customer Review And Satisfaction, Marketing, ERP (Enterprise Resource Planning), Presentation आदि कार्यों के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर Business Organizations के लिए महत्वपूर्ण tools उपलब्ध करते हैं, जिससे अनेकों business operations सरलता, कम समय, कम खर्च व बिना त्रुटि के perform किये जा सकते हैं।

उदाहरण –

  • Accounting / Inventory Management Software – ERP-Tally
  • Financial calculation Software – Microsoft Excel
  • Presentation Software – Microsoft PowerPoint
  • HRM Microsoft – Workday, Bamboo HR आदि।

 

Scientific Research

किसी भी फील्ड में रिसर्च करने के लिए भी, कई प्रकार के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से रिसर्चर – डेटा का कलेक्शन, डेटा का विश्लेषण, फाइनल रिपोर्ट तैयार करना, सिमुलेशन और अनेकों तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

उदाहरण –

  • Scientific computing software,
  • Simulation tools
  • Data analysis platform जैसे – MS Excel, R, Python, Microsoft Power BI (Microsoft’s business analysis tool)
  • Google Analytics – Web analysis for online business
  • IBM SPSS आदि।

 

NOTE – सिमुलेशन (Simulation) = एक तरह का मॉडल या नकल होता है। जिसमें रियल वर्ल्ड सिचुएशन को इमिटेट या क्रिएट किया जाता है ताकि उसके बिहेवियर को स्टडी और एनालाइज किया जा सके।

जैसे –

  • Space में जाने से पहले, धरती पर ही लैब में स्पेस जैसा माहौल क्रिएट करना, सिमुलेशन का ही उदाहरण है।
  • Flight Simulation of Pilot Training
  • Traffic Simulation for Urban Planning
  • Climate models for whether prediction आदि।

 

Health Care

सॉफ्टवेयर का प्रयोग हेल्थ केयर में निम्न कार्यों के लिए किया जाता है –

  • मरीजों के रिकॉर्ड रखने में
  • मेडिकल रिकॉर्ड व्यवस्थित करने में
  • Diagnose करने में = X-Ray, MRI, CT-Scan एवं सभी बिमारियों की जॉंच करने में

यहॉं तक कि सॉफ्टवेयर की मदद से आज के समय में online medicine, medical equipment आदि की खरीदी एवं online medical – psychological काउन्सलिंग भी प्रदान की जा रही है।

अर्थात हम Online ही सभी तरह की बीमारियों व उनके इलाज से सम्बन्धित जानकारी, विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण –  Electronic Health Care Record System (EHR)

Medical imaging software (X-Ray, MRI, CT-Scan आदि)

एवं health monitoring software, जो अनेक बिमारियों पर नजर रखते हैं और यूजर को इनके बारे में update करते रहते हैं।

 

Content Creation

सॉफ्टवेयर टूल्स, अनेकों तरह के digital content के निर्माण में मदद करते हैं। जैसे – documents/files, graphics, videos, music आदि।

उदाहरण –

  • Word Processing – MS Word, Google Doc
  • Graphics design s/w – Adobe Photoshop, Page Maker, Coral draw
  • Video editing s/w – Filmora, Movavi, KineMaster, Camtasia, Adobe Premiere Pro, i Movie आदि।

 

Digital Security

डिजिटल सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं जोकि, कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, डेटा आदि को unauthorized access एवं अनेकों प्रकार के साइबर हमलों से सुरक्षित रखते हैं।

उदाहरण –

  • Antivirus S/W
  • Firewall
  • एवं data को encrypt करने के लिए software tools

 

Online Shopping

Online Shopping

सॉफ्टवेयर (online shopping sites) की मदद से आज हम दुनिया के विभिन्न जगहों से छोटी बड़ी सभी चीजों को अपने कंप्यूटर व मोबाइल की मदद से घर बैठे ही ऑर्डर व उनके लिए पेमेंट कर सकते हैं।

उदाहरण –

Amazon, Myntra, Flipkart आदि।

 

Innovation

सॉफ्टवेयर, हमेशा ही Innovation को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं, जिनकी वजह से नई तकनीक का विकास और problems के solutions ढूंढने में मदद मिलती है।

सॉफ्टवेयर ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग एवं Internet of things (IOT) आदि उभरती हुई तकनीकों को बृहद रूप से प्रबल और बढ़ा रहा है।

examples of AI tools / software –

Chat GPT, Google Translator, Apple Siri, Google Assistant, voice recognition system, Microsoft chatbot एवं अन्य smart devices आदि।

 

संक्षेप में,

आज हमारे पास लगभग सभी क्षेत्रों के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से जरूरत के आधार पर हम अपना कार्य पूरा कर सकते हैं। नए-नए और उच्च गुणवत्ता के सॉफ्टवेयर का निरंतर विकास, मानव समाज में एक नई क्रांति ला रहा है और प्रक्रियाओं को आसान, कम खर्च में, कम समय में, विश्वासनीय परिणाम के साथ पूरा कर रहा है एवं निरंतर human experience एवं गुणवत्ता को इंम्प्रूव करता जा रहा है।


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!