How to save Smart phone’s Battery in Hindi

दोस्तों अक्सर लोगों को कहते हुए सुना गया है कि हमारे फोन की बैटरी  एक दिन भी नही चल पाती है, यह जल्दी खत्म हो जाती है, शायद इस कम्पनी का फोन अच्छा नही होता या उस कम्पनी का फोन अच्छा नही होता है। इनकी बैट्री लाइफ अच्छी नही है।

क्या आपको पता है – फोन की बैट्री के जल्दी खत्म होने का बहुत बड़ा कारण हमारे द्वारा फोन में की गई सेटिंग या इसे लापरवाही से उपयोग करना भी हो सकता है।

आइये इस आर्टिकल के जरिये आज हम ये जाने कि इसकी क्या वजह है, और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है ताकि जब हम अगली बार, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद फोन यूज करें, तों हमारे फोन की बैट्री की लाइफ ज्यादा समय तक हो, और हमें जल्दी से चार्ज  न करना पड़े।

फोन की बैट्री के जल्दी खत्म होने के कारण तथा उपाय-

सेलुलर डाटा (Wifi Data या Hot Spot Data) हमेशा ऑन न रखें-

दोस्तों आज के समय में फोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने का सबसे बड़ा कारण इन्टरनेट सर्फिंग है। जब हम अपने मोबाइल में इन्टरनेट सर्फिंग करते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा बैटरी consume होती है।

इसके अलावा जब हम कई Applications (Apps) जो कि इन्टरनेट के माध्यम से चलतें हैं, हम उनको use करके मिनिमाइज करके छोड़ देते हैं तब भी वो Apps इन्टरनेट के ऑन होने पर चलते हैं और बैटरी व नेट दोनों को consume करते हैं।

Solutionइन्टरनेट या डाटा तभी ऑन करें जब इसकी जरूरत हो और काम पूरा होने पर इसे ऑफ कर दें ताकि बैट्री जल्द खत्म न हो और लम्बे समय तक फोन का उपयोग कर सकें।

ब्लूटूथ फंक्शन ऑन हो केवल जरूरत होने पर-

आपने जरूर गौर किया होगा कि काफी सारे लोग Bluetooth या इयरपॉड्स का उपयोग, बात करने के लिये करते हैं, लेकिन बात समाप्त होने के बाद भी ब्लूटूथ फंक्शन ऑन रहता है, तो आपका फोन समय-समय पर इन्हें सर्च करता रहता है, जिसकी वजह से आपके फोन की बैट्री भी खत्म होती रहती है।

Solutionजब आपको लगे कि अब किसी का फोन नही आएगा या अब किसी से भी बात नही करनी है जैसे कि रात का समय, तो ब्लूटूथ को ऑफ कर दें।

नोटिफिकिशन पॉपअप्स बंद होने चाहिये-

हम अपनी जरूरत के आधार पर कई एप्स जैसे कि- सोशल मीडिया के एप, न्यूज के एप्स, गेम्स के एप्स, शॉपिंग साइट के एप्स, स्टडी के एप्स, इंग्लिश लर्निंग के एप्स, आदि अपने मोबाइल में इंस्टाल करते हैं, पर इंस्टालेशन के दौरान ये एप्स अपनी टर्म एवं कंडीशन व पॉलिशी को हमसे Yes-Yes करवा लेते हैं और इनके पॉपअप्स हमारे मोबाइल स्क्रीन पर फ्लैश होते रहते हैं और बैट्री consume करते हैं।

Solutionसभी Apps के नोटिफिकेशन को ऑन रखने की जरूरत नही है आप को जिस App के नोटिफिकेशन ही जरूरत हो केवल उसे ही ऑन रखें, या परमीशन दें। ऐसे Apps जिनके नोटिफिकेशन की जरूरत नही है उन्हें इसे भेजने के लिए परमीशन न दें।

एप्स इस्तेमाल होने के बाद हों ऑफ-

दोस्तों आज हर काम के लिये हमें अपने फोन में एप रखने की जरूरत होती है- कैल्कुलेटर से लेकर शॉपिंग साइट, कैमरा से लेकर पढ़ाई तक के सारे एप्स हमारे मोबाइल में रहतें हैं और हम इन्हें जरूरत के आधार पर उपयोग भी करते हैं पर कई बार इनका उपयोग करने के बाद हम इन्हे‍ मिनिमाइज करके छोड़ देते हैं और ये background apps हमारे फोन की बैट्री को खाते रहतें हैं।

SolutionApps की जरूरत पूरी होने पर उन्हें मिनिमाइज करके न छोड़े, बल्कि उन्हें पूरी तरह close कर दें।

अपने फोन में अनावश्यक Apps न रखें-

दोस्तों यह बहुत ही आम बात है कि हमारे फोन में कई ऐसे एप होते हैं जो हमारे किसी भी काम के नहीं होते, या हम उन्हें कभी भी यूज नही करते, पर वो हमारे फोन में पड़े रहतें। सामान्य: ऐसे एप्स या तो प्री-इंस्टाल्ड रहते हैं, या कभी हमने किसी एप के बारे में जानने के लिए उसे इंस्टाल कर लिया पर वो आगे हमारे काम का नही है फिर भी हमारे फोन में रहते हुए हमारे फोन की मेमोरी, बैट्री और फोन के स्पीड को खा रहे हैं। ऐसे एप को अनइंस्टाल कर देना चाहिये।

ऑटो ब्राइटनेस रखें ऑफ-

हमारे फोन में ऑटोब्राइटनेस का एक फंक्शन दिया होता है जिसका काम अंधेरे व रोशनी में फोन की लाइट को खुद ही एडजेस्ट (कम या ज्यादा) करना होता है। हमारे फोन की डिस्‍पले लाइट भी इसी सेन्सर से कंट्रोल होती है। इस आप्शन के ऑन होने पर फोन ज्यादा बैटरी खर्च करता है।

Solution– फोन के ऑटोब्राइटनेस के option को बन्द रखना चाहिए। लेकिन यदि कभी ब्राइटनेस की जरूरत होती है तो इसे मैन्यूअली सेट करने की आदत डालें। इससे auto brightness सेन्सर का उपयोग कम होगा। और बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी।

इन सब के अलावा जब हम कहीं दूर के लिए travel कर रहें होतें हैं या गाड़ी चला रहें होते हैं तो भी हमारे फोन की बैट्री जल्दी खत्म होने लगती है, चूँकि फोन के टॉवर तो सभी जगह बराबर नही मिलते। जब हम पहाड़ी इलाकों या ग्रामीण इलाकों से गुजरते हैं तो वहॉं नेटवर्क कमजोर (weak) होता है और जब फोन के टॉवर के रेन्ज में पहँचते हैं तो वहॉं signal (नेटवर्क) मिलने लगता है। यदि हमने इन्टरनेट को ऑन किया हुआ है तो बार-बार नेटवर्क सर्च करने के कारण भी बैटरी खत्म हो जाती है।

दूर की ट्रैवल में इन्टरनेट जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें। अन्यथा इसे ऑफ ही रखें।

इसके अलावा यदि आप किसी सफर के लिए जाने वाले हों तो अपने फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर लें,और साथ में एक पावर बैंक जरूर रखें जो कि पूरी तरह चार्ज हो।

इन सभी जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्ट फोन की  बैटरी को भी स्मार्ट बना सकते हैं और शायद आपकी शिकायत भी दूर हो सके, कि हमारे फोन की बैट्री अब जल्दी नही खत्म होती है।

संक्षेप में-

  • सेलुलर डाटा (Wifi Data या Hot Spot Data) जब इन्टरनेट पर सर्फिंग करना हो या जरूरत हो तभी on  करें।
  • ब्लूटूथ काम होने के बाद तुरन्त off कर दें।
  • अपनी जरूरत के अनुसार ही  apps को  notification पॉपअप्स show करने की परमीशन दें।
  • App को इस्तेमाल करने के बाद पूरी तरह से off कर दें। मिनिमाइज करके न छोड़े।
  • अपने फोन में अनावश्यक  Apps कभी भी न रखें।
  • ऑटो ब्राइटनेस रखें ऑफ।

I hope, आपको यह आर्टिकल- How to save Smart phone’s Battery in Hindi – जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

और पढ़ें-

9 महत्वपूर्ण टिप्स स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए

जूस जैकिंग क्या है? Juice jacking in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!