Characteristics of Computer कम्प्यूटर की विशेषताएं

कम्‍प्‍यूटर की ये अद्भुत विशेषताएं ही हैं जो इसे और डिवाइसों से भिन्न बनाती हैं।
The characteristics of the computer system are as follows −

कम्‍प्‍यूटर की विशेषताएँ निम्‍नलिखित हैं-

characteristics of computer in hindi

Characteristics/features of Computer

गति (Speed)-

Computer के काम करने की गति मनुष्‍य की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है यह बड़े से बड़े अंकगणितीय गणनाओं (Arithmetic Calculation) को एक सेकेण्ड से भी कम समय में पूरा कर देता है। अर्थात millisecond, microsecond, या nanosecond में ही, वो भी बिना किसी त्रुटि (error) के।

शुद्धता (Accuracy)-

Computer अपना प्रत्येक कार्य बिना किसी त्रुटि/गलती के पूर्ण करता है। अगर Computer के द्वारा प्रदान किये गये output में कोई गलती होती है तो वह user द्वारा गलत Data इनपुट करने की वजह से होती है। या इसका एक कारण Hardware (H/W) failure भी हो सकता है।

स्वाचालन (Automation)-

Computer अपने सारे कार्य पूर्व निर्धारित निर्देशों ( Pre-defined instructions) के आधार पर स्वाचालित (Automatic) रूप से करता है।
स्वाचालन (Automation) का मतलब यह है कि जब एक computer में data इनपुट करके इसे प्रोसेस करते हैं तो यह Processing का कार्य computer द्वारा स्‍वाचालित रूप तब तक किया जाता है, जब तक output प्राप्त न हो जाए।

संग्रहण (Storage)-

It has high storage capacity.
Computer के पास बहुत सारे Data (जैसे: songs, movies, files, documents, programmes etc.) को store (संग्रहित) करने की क्षमता होती है। इसमें हम External memory (जैसे: CD, Pen-drive, Hard-disk आदि) का उपयोग करके अपनी जरूरत के अनुसार कितना भी डेटा रख सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर उन डेटा को access कर सकते हैं।

सार्वभौमिकता (Versatility)-

Computer के सार्वभौमिक (Versatile) होने का तात्पर्य यह है कि अब इसका प्रयोग सभी क्षेत्रों (all walks of life) में किया जाने लगा है। जैसे- Education में, scientific-research में, Railway and Air reservation में, Bank, Business, Communication, आदि क्षेत्रों में।

सक्षमता/ परिश्रमिता/ लगन (Diligence)-

चूँकि Computer एक digital electronic device है इसी वजह से वह कभी भी नही थकता है अत: कम्‍प्‍यूटर के द्वारा कोई भी कार्य कितने भी समय तक कराया जाए वह उसी लगन से करता रहता है जैसा उसने शुरुआत से करना शुरू किया था। और उसकी उत्‍पादकता (productivity) में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विश्वसनीयता (Reliability)-

Computer के विश्वसनीयता (reliability) से तात्पर्य इसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले output की शुद्धता से है।
जैसे- इसमें संग्रहित किये गये डेटा को हम वर्षों बाद भी access करेंगें तो भी हमें वही डेटा प्रदान करेगा जो हमने इसमें संग्रहित किया था।


अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

 

Computer Kya Hai कम्प्यूटर का परिचय, अर्थ, परिभाषा एवं कुछ जानकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!